Apple iPhone History: पहले iPhone से लेकर iPhone 16 तक का सफर, पढ़ें आईफोन का पूरा इतिहास

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone History in Hindi:</strong> आजकल भारत समेत पूरी दुनिया के टेक जगत में सिर्फ एक चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है और वो है एप्पल द्वारा लॉन्च की जाने वाली नई आईफोन सीरीज. एप्पल 9 सितंबर 2024 यानी कल (सोमवार) को आईफोन 16 (iPhone 16) सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है. इस सीरीज में कंपनी 4 आईफोन को लॉन्च कर सकती है, जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>iPhone का इतिहास</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">भारतीय यूज़र्स भी नए आईफोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि पिछले कुछ सालों में भारत में आईफोन्स की मांग काफी तेजी से बढ़ी है. यही कारण है कि भारत में एप्पल का रेवेन्यू भी काफी तेजी से बढ़ा है. हालांकि, एप्पल के आईफोन का सफर आसान नहीं रहा है. इसकी शुरुआत 17 साल पहले सन् 2007 से हुई थी. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में आईफोन्स के इतिहास की पूरी कहानी बताते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">2007, एक ऐसा साल जब टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नई क्रांति हुई थी. स्टीव जॉब्स ने दुनिया के सामने आईफोन पेश किया था और उसके बाद स्मार्टफोन के एक नए युग की शुरुआत हुई थी. तब से लेकर आज तक, आईफोन लगातार नई-नई तकनीकों और डिजाइनों के साथ हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पहला आईफोन (iPhone) (2007)</strong></p>
<p style="text-align: justify;">9 जनवरी 2007 को, स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) ने मैकवर्ल्ड (Macworld) में पहले आईफोन की घोषणा की थी. यह डिवाइस एक वाइडस्क्रीन आईपॉड (iPod) के टच कंट्रोल्स, एक मोबाइल फोन, और एक इंटरनेट कम्युनिकेटर का कॉम्बिनेशन था.</p>
<p style="text-align: justify;">29 जून 2007 को बिक्री के लिए उपलब्ध होने के बाद, इसने मोबाइल फोन की दुनिया में क्रांति ला दी थी. पहले आईफोन में .5 इंच का डिस्प्ले, 2 मेगापिक्सल का कैमरा, और 16GB तक की स्टोरेज थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone 3G और iPhone 3GS (2008-2009)</strong></p>
<p style="text-align: justify;">iPhone 3G को 11 जुलाई 2008 को 3G कनेक्टिविटी और ऐप स्टोर (App Store) के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद, 19 जून 2009 को iPhone 3GS लॉन्च हुआ था, जिसमें बेहतर कैमरा और पहली बार वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone 4 और iPhone 4S (2010-2011)</strong></p>
<p style="text-align: justify;">24 जून 2010 को iPhone 4 लॉन्च हुआ था, जो फ्रंट-फेसिंग कैमरा और रेटिना डिस्प्ले (Retina Display) के साथ आया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद, 14 अक्टूबर 2011 को आईफोन 4S लॉन्च हुआ, जिसमें पहली बार सिरी (Siri) नामक वॉयस असिस्टेंट की सुविधा को पेश किया गया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone 5 से iPhone 7 (2012-2016)</strong></p>
<p style="text-align: justify;">iPhone 5 को 21 सितंबर 2012 को लॉन्च किया गया था. यह आईफोन एक बड़े डिस्प्ले और लाइटनिंग कनेक्टर (Lightning Connector) के साथ पेश किया गया था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">iPhone 5S और iPhone 5C को 20 सितंबर 2013 को लॉन्च किया गया था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">iPhone 6 और iPhone 6 Plus 19 सितंबर 2014 को लॉन्च हुए, जिनमें बड़े डिस्प्ले और बेहतर बैटरी लाइफ थी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">iPhone 7 और iPhone 7 Plus 16 सितंबर 2016 को लॉन्च हुए, जिनमें हेडफोन जैक को हटाया गया और डुअल कैमरा सेटअप पेश किया गया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone X से iPhone 12 (2017-2020)</strong></p>
<p style="text-align: justify;">iPhone X को 3 नवंबर 2017 को लॉन्च किया था. इस आईफोन में पहली बार फेस आईडी (Face ID) और OLED डिस्प्ले दिया गया था, जिसने बाजार में खूब धूम मचाई थी.</p>
<p style="text-align: justify;">iPhone XS, iPhone XS MAX, और iPhone XR को 2018 में लॉन्च किया गया था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">iPhone 11 सीरीज 20 सितंबर 2019 को लॉन्च हुई थी, जिसमें नाइट मोड और अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल थे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">iPhone 12 सीरीज 23 अक्टूबर 2020 को लॉन्च हुई हुई थी, जिसमें पहली बार 5G कनेक्टिविटी को शामिल किया गया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone 13 से iPhone 15 (2021-2023)</strong></p>
<p style="text-align: justify;">iPhone 13 सीरीज 24 सितंबर 2021 को लॉन्च हुई थी, जिसमें बैटरी लाइफ को बढ़ाया गया था और कैमरा क्वालिटी में भी काफी सुधार किए गए थे.</p>
<p style="text-align: justify;">iPhone 14 सीरीज 16 सितंबर 2022 को लॉन्च हुई थी, जिसमें क्रैश डिटेक्शन और सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसी नई सुविधाएं शामिल थीं.</p>
<p style="text-align: justify;">iPhone 15 सीरीज 22 सितंबर 2023 को लॉन्च हुई थी, जिसमें USB-C पोर्ट और पॉवरफुल प्रोसेसर दिए गए थे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone 16 (2024)</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अब बारी iPhone 16 सीरीज की है, जिसे 9 सितंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज के तहत कंपनी 4 आईफोन्स को लॉन्च कर सकती है, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हो सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">इस बार के आईफोन्स का बैक कैमरा डिजाइन बदला जाएगा. आईफोन्स में अब सैमसंग एस सीरीज के जैसे बैक कैमरा बंप दिए जाएंगे. इसके अलावा इस आईफोन सीरीज की खास बात एआई फीचर्स (AI Features) हो सकते हैं, जिन्हें पहली बार आईफोन में शामिल किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें;</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="iPhone 16 Price: किस देश में सबसे सस्ता मिलेगा आईफोन 16, यहां देखें पूरी लिस्ट" href=" target="_self">iPhone 16 Price: किस देश में सबसे सस्ता मिलेगा आईफोन 16, यहां देखें पूरी लिस्ट</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version