Free Fire Max में शुरू हुआ नया इवेंट, अगले 29 दिनों तक फ्री मिलेंगे Predatory Cobra समेत कई गेमिंग आइटम्स!

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Free Fire Max Event:</strong> फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स को हमेशा किसी न किसी नए इवेंट का इंतजार रहता है. नए इवेंट्स के जरिए गेमर्स मुफ्त में कई गेमिंग आइटम्स को पा सकते हैं. फ्री फायर मैक्स में ऐसा ही एक नया इवेंट लाइव हो गया है, जिसका नाम Evo Vault है.</p>
<p style="text-align: justify;">हर महीने आने वाला यह इवेंट इस गेम में एक महीने के लिए एक्टिव रहता है. इस बार भी फ्री फायर मैक्स Evo Vault इवेंट अगले 29 दिनों तक लाइव रहेगा. इस दौरान इस इवेंट का फायदा उठाकर कई गेमिंग आइटम्स पा सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>फ्री फायर मैक्स का नया इवेंट</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इसमें गेमर्स को Predatory Cobra, Majestic Prowler, Booyah Day वेपन स्किन, Bonfire, Majestic Prowler टोकन क्रेट, गोल्ड रॉयल वाउचर, आर्मर क्रेट और पॉकेट मार्केट समेत कई खास रिवॉर्ड मिलेंगे. आइए हम आपको इस इवेंट में भाग लेने और इसमें मिलने वाले रिवॉर्ड्स के बारे में बताते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>इस इवेंट में कैसे भाग लें?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">फ्री फायर मैक्स गेम को अपने फोन में खोलें.</p>
<p style="text-align: justify;">उसके बाद सामने आई स्क्रीन की टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में बने इवेंट सेक्शन के ठीक नीचे लक रॉयल टैब नाम का एक सेक्शन दिखाई देगा. उसे क्लिक करें.</p>
<p style="text-align: justify;">उसके बाद आपको सबसे ऊपर इवो वॉल्ट इवेंट का ऑप्शन मिलेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">उसके बाद आपको रिवॉर्ड्स पाने के लिए स्पिन करना होगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>स्पिन की कुल कीमत</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">गेमर्स को एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड्स खर्च करने होंगे. वहीं, 10+1 स्पिन पैक पाने के लिए आपको कुल 200 डायमंड्स खर्च करने होंगे. इस तरह से आप 20 डायमंड्स की बचत कर सकते हैं. बता दें कि डायमंड्स फ्री फायर मैक्स की इन-गेम करंसी होती है.</p>
<p style="text-align: justify;">साधारण तौर पर इस करंसी को पाने के लिए गेमर्स को असली करंसी यानी रुपये खर्च करने पड़ते हैं. हालांकि, कुछ इवेंट्स और रिडीम कोड्स के जरिए गेमर्स को फ्री में भी डायमंड्स मिलते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="BGMI में Bellygom Classic और Bellygom Sung Bowl पाने का शानदार मौका, बस फॉलो करें ये प्रोसेस" href=" target="_self">BGMI में Bellygom Classic और Bellygom Sung Bowl पाने का शानदार मौका, बस फॉलो करें ये प्रोसेस</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!