PVR से लेकर INOX तक, 20 सितंबर को सिर्फ 99 रुपये में मिलेगी मूवी टिकट, ऐसे करें बुक

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>National Cinema Day Offer:</strong> अगर आप फिल्में हॉल में देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक खुशी की खबर है. दरअसल, अब आप 99 रुपये में कोई भी मूवी की टिकट खरीद सकते हैं. इस ऑफर के तहत पीवीआर हो या सिनेपॉलिस सब पर आपको 300-400 रुपये में मिलने वाली मूवी टिकट केवल 99 रुपये में मिलेगी. 20 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस दिन लगभग सभी थिएटर्स अपने कस्टमर्स को टिकट बुकिंग पर ये ऑफर देंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">99 रुपये में मूवी टिकट बुक करने के लिए आप ऑनलाइन BOOKMYSHOW, PVR Cinemas, Paytm, INOX, CINEPOLIS, CARNIVAL यूज कर सकते हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर आपको ऑफर दिख जाएंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जानें कैसे पा सकते हैं ऑफर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सबसे पहले ऐप पर जाकर अपनी लोकेशन सेलेक्ट करनी है. इसके बाद मूवी सेलेक्ट करें और डेट में केवल 20 सितंबर ही सेलेक्ट करें. इसके बाद बुक टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करें (Price Showing Rs 99). अब सीट सलेक्ट करें और &nbsp;पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें. पेमेंट करने के बाद आपकी सीट बुक हो जाएगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस बात का रखें ध्यान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो आपको मूवी टिकट तो 99 रुपये में ही मिलेगी. लेकिन जो एक्स्ट्रा चार्ज (टैक्स, हैंडलिंग चार्ज) लगता है, वो थिएटर्स के हिसाब से ही देना पड़ेगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऑफलाइन कैसे मिलेगी 99 रुपये की मूवी टिकट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप ऑफलाइन 99 रुपये वाली मूवी टिकट लेना चाहते हैं तो सिनेमा डे के दिन अपने पास वाले मूवी हॉल जाएं. वहां टिकट काउंटर पर जाकर सीट और टाइम बताएं और टिकट बुक करा लें.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कहां-कहां पर मिलेगा ऑफर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि ये ऑफर PVR, INOX, CINEPOLIS, CARNIVAL, MIRAJ, CITY PRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, WAVE, M2K, DELITE और भी कई मूवी हॉल स्क्रीन पर मिल सकता है. हालांकि, ये थिएटर्स की टर्म्स और कंडीशन पर भी डिपेंड करेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Apple का धमाकेदार ऑफर! Mac खरीदने पर Airpods 4 मिलेंगे फ्री, इन प्रोडकट्स को भी सस्ते में खरीदने का मौका" href=" target="_self">Apple का धमाकेदार ऑफर! Mac खरीदने पर Airpods 4 मिलेंगे फ्री, इन प्रोडकट्स को भी सस्ते में खरीदने का मौका</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version