Samsung ने महिला को किया बहरा! कान में फटा ईयरबड्स, आप ना करें ये गलती

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">Samsung के TWS ईयरबड्स फटने की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. महिला के कान में ईयरबड्स ब्लास्ट होने की वजह से सुनने की क्षमता खत्म हो गई. इस घटना ने पूरी दुनिया को टेंशन दे दिया है . बयाजित नाम की छात्र के पास Samsung S24 Ultra फोन था. इसके साथ इस्तेमाल करने के लिए उसने सैमसंग ईयरबड्स खरीदे. अनबॉक्सिंग के बाद उन्होंने उन्हें चार्ज नहीं किया क्योंकि ईयरबड्स में लगभग 36% बैटरी थी. नए ईयरबड्स होने के चलते उनकी गर्लफ्रेंड ज्यादा उत्साहित थीं, उन्होंने कान में ईयरबड्स लगा लिए, जिसके बाद इस्तेमाल करते समय एक ईयरबड उनके कान के अंदर फट गया, जिससे उसे सुनने की क्षमता परमानेंटली डैमेज हो गई.</p>
<p style="text-align: justify;">छात्र के पास एक डॉक्टर की रिपोर्ट है जो इस चोट को कन्फर्म करती है कि यह ईयरबड में हुए ब्लास्ट के कारण हुई थी. शिकायत के बाद सैमसंग ने नए ईयरबड्स देने की पेशकश की है लेकिन सुरक्षा को लेकर कुछ नहीं कहा है. सैमसंग ने इस पूरे मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Someone in Turkey suffers permanent hearing loss after her Galaxy Buds FE suddenly exploded in her right ear.<br /><br />And you know what Samsung offered? A replacement Galaxy Buds FE unit. 💀 <a href="
&mdash; Alvin (@sondesix) <a href=" 24, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सर्विस सेंटर ने कह दी ये बड़ी बात</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के अनुसार, जब युवक पहली बार खराब ब्लास्ट हुए ईयरबड्स लेकर सर्विस सेंटर गया, तो सर्विस सेंटर के कर्मचारी उसकी हालत देखकर माफ़ी मांगते नजर आए. हालांकि दो दिन की जांच के बाद, उन्होंने कथित तौर पर निष्कर्ष निकाला कि बड्स केवल डैमेज हुए हैं, उनमें कोई ब्लास्ट नहीं हुआ है. सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने उन्हें केवल उसी ईय़रबड्स के मॉडल का रिप्लेसमेंट का ऑफर दिया और यह तक कहा कि वे ऑफर लें या फिर छोड़ दें. सर्विस सेंटर वालों ने यह तक कह दिया कि वह लीगल एक्शन के लिए भी स्वतंत्र हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आप ना करें ये गलती</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आजकल बाजार में मिलने वाले ज्यादातर ईयरबड्स वाटरप्रूफ या रेसिस्टेंट होते हैं. स्मार्टफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस की तरह ही ईयरबड्स में भी लीथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है.आम तौर पर ईयरबड्स के बड्स में 35mAh से लेकर 50mAh तक की बैटरी दी जाती है.</p>
<p style="text-align: justify;">ऐसे में ईयरबड्स को इस्तेमाल करने से पहले यह चेक करना चाहिए कि कहीं उसके बड्स गर्म तो नहीं हैं. ऐसा बड्स में शॉर्ट-सर्किट होने की वजह से हो सकता है.हालांकि, इनमें किसी भी तरह की लीकेज होने पर इसमें शॉर्ट-सर्किट होने की संभावना पैदा हो सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Flipkat BBD 2024 प्लस मेंबर्स के लिए हुई शुरू, ₹20,000 में इन 3 फोन पर मिल रही बेस्ट डील्स" href=" target="_self">Flipkat BBD 2024 प्लस मेंबर्स के लिए हुई शुरू, ₹20,000 में इन 3 फोन पर मिल रही बेस्ट डील्स</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!