<p style="text-align: justify;"><strong>Apple Stores in India:</strong> iPhone मेकर एप्पल ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वो भारत में 4 नए स्टोर खोलने जा रहे हैं. भारत में फिलहाल एप्पल के सिर्फ दो ऑफलाइन स्टोर्स हैं. इनमें से एक दिल्ली और दूसरा मुंबई में स्थित है. एप्पल ने अपने इन दोनों रिटेल स्टोर्स को पिछले साल ही भारत में खोला था. </p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>भारत में एप्पल के नए स्टोर्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">एप्पल अपने इन दोनों स्टोर्स में मेड इन इंडिया के तहत इंडिया में बनाए गए iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को बेच रही है. एप्पल के नए आईफोन सीरीज के लॉन्च होने के बाद भारत के इन दो रिटेल स्टोर्स में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली थी. </p>
<p style="text-align: justify;">बहुत सारे लोगों ने एप्पल के स्टोर्स में आकर नए आईफोन को खरीदा है. शायद, इसी कारण से अब एप्पल ने भारत में और भी नए रिटेल स्टोर्स खोलने की प्लानिंग की है. एप्पल की सीनियर वाइस प्रेसिडेंड ऑफ रिटेल, ड्रियर्ड्रे ओ’ब्रायन ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि, हम भारत में और भी नए रिटेल स्टोर्स खोलने की योजना बना रहे हैं. एप्पल के नए रिटेल स्टोर्स दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में खोले जाएंगे.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>iPhone 16 सीरीज का भारत में प्रोडक्शन</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">एप्पल ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट आईफोन सीरीज iPhone 16 Series को लॉन्च किया है. इस नई आईफोन सीरीज के अंतर्गत 4 नए आईफोन को लॉन्च किया गया है. इनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं. एप्पल ने अपने इन नए आईफोन्स का भारत में प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है, जो बाद में एप्पल के रिटेल स्टोर्स में भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि, पहले एप्पल अपने पुराने मॉडल्स का प्रोडक्शन ही भारतीय फैक्ट्री में कर रही थी, लेकिन अब एप्पल ने अपने नए और लेटेस्ट आईफोन सीरीज का प्रोडक्शन भी भारत में मौजूद अपनी फैक्ट्री में करना शुरू कर दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;">भारत में आईफोन बनाने के लिए एप्पल ने Foxconn, Pegatron और Tata Electronics के साथ साझेदारी की है. iPhone 16, iPhone 16 Plus iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max यानी सभी मॉडल्स को बनाने का काम Foxconn के पास है. वहीं, Pegatron को iPhone 16 और iPhone 16 Pro का प्रोडक्शन करने के लिए कहा गया है. इनके अलावा एप्पल ने iPhone 16, iPhone 16 Plus का प्रोडक्शन करने की जिम्मेदारी Tata Electronics को सौंपी है. गौरतलब है कि भारत में बनने वाले ये मेड-इन-इंडिया आईफोन मॉडल्स सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Apple Airpods ने ढूंढी चोरी हो चुकी Ferrari कार, 5 करोड़ रुपये है इसकी कीमत" href=" target="_self">Apple Airpods ने ढूंढी चोरी हो चुकी Ferrari कार, 5 करोड़ रुपये है इसकी कीमत</a></strong></p>
मेड-इन-इंडिया iPhone 16 खरीदना होगा आसान, भारत में 4 नए ऑफलाइन स्टोर्स खोलेगा Apple
Related articles