BSNL के इस 84 दिन वाले प्लान में मिल रहा 252GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, खर्च डेली सिर्फ 7 रुपये

- Advertisement -



<div id=":3pb" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" style="text-align: justify;" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":3rt" aria-controls=":3rt" aria-expanded="false">
<p>BSNL ने अपने यूजर्स के लिए हाल के दिनों में कई सस्ते रिचार्ज प्लान पेश किए हैं. सरकारी टेलीकॉम कंपनी इन दिनों प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है. ट्राई की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में टेलीकॉम कंपनी ने 3.5 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं. इसी बीच कंपनी ने 84 दिनों वाला सस्ता रिचार्ज प्लान यूजर्स के लिए लॉन्च किया है. इसके तहत यूजर्स को डेली महज 7 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. <br /><br />BSNL का यह प्लान 599 रुपये में आता है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री डेटा और SMS जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं. इस प्लान में यूजर्स को डेली 3GB यानी कुल 252 GB हाई स्पीड डेटा मिलता है. वहीं, डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को इस प्लान में 40Kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट यूज करने का फायदा मिलता है.</p>
<p><strong> नेशनल रोमिंग और डेली 100 फ्री SMS</strong> <br /><br />BSNL का यह प्लान भी नेशनल रोमिंग और डेली 100 फ्री SMS के साथ आता है. कंपनी का ये प्रीपेड रिचार्ज एक बंडल्ड प्लान है, जिसमें कॉलिंग, डेटा और मैसेज के साथ-साथ कुछ वैल्यू एडेड सर्विसेज मिलती है. यूजर्स BSNL Selfcare ऐप इंस्टॉल करके इस प्लान के साथ अपना नंबर रिचार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा, कंपनी के वेबसाइट पर जाकर भी अपना नंबर इस प्लान के साथ रिचार्ज करा सकते हैं. <br /><br /><strong>345 रुपये वाला प्लान भी लॉन्च</strong><br /><br />हाल ही में कंपनी ने 345 रुपये वाला प्लान भी लॉन्च किया है. इसके तहत यूजर्स को 60 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है. ये प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जो डेली कम डेटा की खपत करते हैं. कंपनी इस प्लान के तहत डेली 1GB डेटा ऑफर कर रही है. यूजर्स को कुल 60GB डेटा का लाभ मिलता है. साथ में यूजर्स को &nbsp;अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS का फायदा भी मिलता है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a title="टेंशन खत्म! आज से लागू होगा TRAI का नया नियम, फर्जी कॉल्स और SMS से मिलेगी बड़ी राहत" href=" target="_self">टेंशन खत्म! आज से लागू होगा TRAI का नया नियम, फर्जी कॉल्स और SMS से मिलेगी बड़ी राहत</a></strong></p>
</div>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version