<p style="text-align: justify;"><strong>Cheapest Flip Phone:</strong> स्मार्टफोन की टेक्नोलॉजी दिन-प्रतिदिन काफी इनोवेटिव होती जा रही है. हालांकि, दुनिया में फोल्डेबल और फ्लिप फोन की शुरुआत सैमसंग ने आज से करीब 5-6 साल पहले ही कर दी थी, लेकिन यह टेक्नोलॉजी आज भी लाखों यूज़र्स के लिए बेहद खास बात है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Infinix Zero Flip की लॉन्च डेट आई सामने</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जिनके लिए मुड़ने वाला फोन आज भी एक बड़ी बात है, क्योंकि उन्होंने इसके बारे में सुना तो है, लेकिन कभी देखा या यूज़ नहीं किया है. अब शायद ऐसे यूज़र्स फोल्डेबल या फ्लिप फोन को इस्तेमाल भी कर पाएंगे. क्योंकि ताइवान की स्मार्टफोन कंपनी इनफिनिक्स ने अपने नए फ्लिप फोन का ऐलान किया है और इसके लॉन्च डेट की घोषणा भी कर दी है. ऐसा माना जा रहा है कि इनफिनिक्स का यह फ्लिप फोन अभी तक का सबसे सस्ता फ्लिप फोन हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">इनफिनिक्स के इस फ्लिप फोन का नाम Infinix Zero Flip होगा, जो 17 अक्टूबर 2024 की दोपहर 12 बजे से भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बेचेगी. इस कारण फ्लिपकार्ट पर इस फोन का एक माइक्रो ब्लॉग लॉन्च भी कर दिया है, जिससे Infinix Zero Flip के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चल रहा है. </p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैसे होंगे स्पेसिफिकेशन्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">कंपनी का यह फ्लिप फोन इनफिनिक्स एआई (Infinix AI) फीचर्स के साथ आएगा, जिसका खुलासा कंपनी ने इस फोन के टीज़र के साथ किया है. इसके अलावा इस फोन में GoPro मोड दिया होगा. इनफिनिक्स ने इस फीचर को हाल ही में लॉन्च हुए अपने एक फोन Infinix Zero 40 5G में भी पेश किया था. </p>
<p style="text-align: justify;">Infinix Zero Flip ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है. इस फोन के ग्लोबल वेरिएंट में 6.9 इंच की pOLED Full HD+ मेन डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. वहीं, इस फोन का कवर डिस्प्ले 3.64 इंच का है. फोन में MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट, Android 14 पर बेस्ड HiOS, 50MP+50MP कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा, 4720mAh की बैटरी और 70W अल्ट्रा फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="मेड-इन-इंडिया iPhone 16 खरीदना होगा आसान, भारत में 4 नए ऑफलाइन स्टोर्स खोलेगा Apple" href=" target="_self">मेड-इन-इंडिया iPhone 16 खरीदना होगा आसान, भारत में 4 नए ऑफलाइन स्टोर्स खोलेगा Apple</a></strong></p>
Infinix Zero Flip: इस दिन लॉन्च होगा मुड़ने वाला सबसे सस्ता फोन! AI फीचर्स से होगा लैस
Related articles