<p style="text-align: justify;"><strong>Flipkart Black Friday Sale 2024:</strong> ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट पर ब्लैक फ्राइडे सेल चल रही है. यह सेल कल यानी 29 नवंबर तक रहने वाली है. इस सेल में कई महंगे प्रोडक्ट्स को आधी कीमत में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इस सेल में स्मार्टफोन्स से लेकर लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर भारी छूट मिल रहा है. आइए जानते हैं विस्तार से.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Orient Electric Room Heater</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में लोग अपने घरों के लिए रूम हीटर खरीदना चाहते हैं तो अब आप फ्लिपकॉर्ट की इस सेल से ओरिएंट का यह रूम हीटर सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं. 2000W पावर वाला यह हीटर मात्र ₹1,499 में उपलब्ध है. इसके साथ 1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी भी मिलती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>IVAS Thermosa Geyser</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अगर आप बाथरूम के लिए एक बड़ा और पावरफुल गीजर खरीदना चाहते हैं, तो IVAS Thermosa का यह 5-स्टार रेटिंग वाला गीजर आपके लिए परफेक्ट है. फ्लिपकार्ट पर यह 50% छूट के साथ केवल ₹6,899 में मिल रहा है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Acer 43 Inch Smart TV</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">2024 में लॉन्च हुआ यह 43-इंच का स्मार्ट टीवी ब्लैक फ्राइडे सेल में 54% छूट के साथ सिर्फ ₹19,999 में उपलब्ध है. इसमें 16GB स्टोरेज और हाई-क्वालिटी डिस्प्ले है, जो इसे फैमिली के लिए एक परफेक्ट चॉइस बनाता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy S23 5G</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 56% छूट के बाद अब सिर्फ ₹38,999 में मिल रहा है. इसमें 8GB रैम, 128GB स्टोरेज और सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा है. अगर आप हाई-क्वालिटी स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो यह बेहतरीन डील है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy Watch6 LTE</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस प्रीमियम स्मार्टवॉच को अब 45% छूट के बाद केवल ₹22,999 में खरीदा जा सकता है. इसमें 44mm का स्ट्रैप, स्टाइलिश डिजाइन और कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जो इसे शानदार और यूजफुल बनाते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" चार्ज में 50 घंटे का प्ले टाइम, boAt ने लॉन्च किया धांसू ईयरबड्स, कीमत महज इतनी</a></strong></p>
यहां आधी कीमत पर मिल रहे ये महंगे Products! खरीदने के लिए लोगों में लगी होड़
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles