Amazon Data Breach: अमेजन कर्मचारियों के पर्सनल डेटा में सेंध! ईमेल, फोन नंबर, एड्रेस सब हुआ लीक

- Advertisement -



<div id=":19y" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" style="text-align: justify;" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":1cg" aria-controls=":1cg" aria-expanded="false">
<p><strong>Amazon Data Breach:</strong> दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने बड़ा खुलासा किया है. एमेजॉन ने बताया है कि उसके कुछ कर्मचारियों का डेटा गलत हाथों में चला गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हमला थर्ड-पार्टी वेंडर पर हुआ है. इस अटैक की वजह से कर्मचारियों की कॉन्&zwj;ट्रैक्&zwj;ट इन्फर्मेशन जैसे- उनके ईमेल्&zwj;स, फोन नंबर्स, बिल्डिंग लोकेशन आदि लीक हो गए. हालांकि, कंपनी ने कहा है कि इस अटैक में AWS (अमेजन वेब सर्विसेज) या उसका मुख्य सिस्टम प्रभावित नहीं हुए हैं. बताया जा रहा है कि हमला MOVEit Transfer से जुड़ा है, जिसने पिछले साल दुनिया के कई संगठनों को अपना शिकार बनाया. <br /><br /><strong>जानिए क्या है MOVEit Transfer</strong><br /><br />दरअसल, ये एक तरह की वल्नरबिलिटी है, जिसने दुनियाभर की कंपनियों में घुसपैठ की और जरूरी डेटा हासिल कर लिया. इस तरह की वल्नरबिलिटी को फाइल ट्रांसफर के जरिए कंपनियों के सर्वर तक पहुंचाया जाता है.</p>
<p><strong><a title="HyperOS 2.0 के साथ लॉन्च होने वाला भारत का पहला फोन, जानें डिटेल्स" href=" target="_self">HyperOS 2.0 के साथ लॉन्च होने वाला भारत का पहला फोन, जानें डिटेल्स</a></strong></p>
<p><strong> BreachForums पर लीक हुआ डेटा</strong><br /><br />मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Name3L3ss नाम के कथित हैकिंग ग्रुप ने चोरी किए गए डेटा को BreachForums पर लीक किया. MOVEit Transfer का शिकार होने वाली एमेजॉन पहली कंपनी नहीं है. इससे पहले एचपी और एचएसबीसी जैसी कंपनियां भी इसका शिकार बन चुकी हैं.</p>
<p><strong> अमेजन के स्पोक्सपर्सन ने कही ये बात</strong><br /><br />इस मामले में अमेजन के स्पोक्सपर्सन एडम मोंटगोमरी ने कहा है कि इस अटैक की वजह से अमेजन के मुख्य सिस्टमों जैसे- अमेजॉन और AWS सिस्टम पर कोई असर नहीं पड़ा है. कंपनी के अनुसार, सिर्फ कंपनी के कर्मचारी के डेटा- जैसे ऑफिस ईमेल, डेस्&zwj;क फोन नंबर और बिल्डिंग एड्रेस लीक हुए हैं. हालांकि, कंपनी ने ये नहीं बताया है कि उसके कितने कर्मचारी का डेटा अब तक लीक हुआ है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a title="ये क्या! मधुमक्खियों ने खराब किया मार्क जुकरबर्ग का प्लान, न्यूक्लियर पावर वाले AI डेटा सेंटर बनाने में आई रुकावट" href=" target="_self">ये क्या! मधुमक्खियों ने खराब किया मार्क जुकरबर्ग का प्लान, न्यूक्लियर पावर वाले AI डेटा सेंटर बनाने में आई रुकावट</a></strong></p>
</div>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version