Free Fire Max की वो 3 ट्रिक्स, जो आपको बना देंगी इस गेम का मास्टर गेमर!

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Free Fire Max Tips in Hindi:&nbsp;</strong>फ्री फायर मैक्स एक ऐसा बैटल रोयाल गेम है, जो कम बजट वाले स्मार्टफोन में भी आसानी से चल जाता है. गेमर्स इस गेम को 7-8 हजार रुपये वाले फोन में भी आसानी से खेल सकते हैं, जबकि बहुत सारे बैटल रोयाल गेम ऐसे हैं, जिन्हें अच्छी तरीके से खेलने के लिए कम से कम एक मिडरेंज वाले यानी 15,000 रुपये से ऊपर वाले फोन की जरूरत पड़ती है.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>फ्री फायर मैक्स का मास्टर कैसे बनें?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">फ्री फायर मैक्स में ऐसा नहीं है और इसलिए खेलने वाले गेमर्स की संख्या भी काफी ज्यादा है. अगर आप भी इस गेम को खेलते हैं और इस गेम में अपने आपको मास्टर बनना चाहते हैं तो आइए हम आपको तीन ऐसे शानदार टिप्स बताते हैं, जिनका अभ्यास करने के बाद आप इस गेम के मास्टर खिलाड़ी बन सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>लैंड करने का सही समय</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस गेम में ध्यान रखने वाली बात है कि हर गेम की शुरुआत एक मैप में विमान से लैंड करने के बाद ही होती है. विमान जैसे ही मैप के ऊपर से गुजरना शुरू करता है, गेमर्स इजेक्ट करना यानी लैंड करना शुरू कर देते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">ऐसे में अगर आप विमान से कुछ देर बाद यानी 50 या 60 सेकेंड के बाद इजेक्ट करेंगे और मैप के किसी खाली इलाके में लैंड करेंगे तो आपको ज्यादा दुश्मनों का सामना नहीं करना पड़ेगा. आपके लैंड करने से पहले ही आधे दुश्मन मारे जा चुके होंगे. ऐसे में आपके सभी दुश्मनों का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपके विरोधियों की संख्या आपके द्वारा गेम शुरू होने से पहले ही आधी हो जाएगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>हथियार जमा करें और दुश्मनों से बचें</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">नए गेमर्स को मैप पर उतरने के तुंरत बाद हथियारों की तलाश करनी चाहिए. अगर आपके आस-पास कोई दुश्मन हैं तो अपने-आप को छुपाकर रखें और तुरंत हथियारों को जमा करें. आप अपने आप हर तरह के हथियार जमा करें. शॉट गन, राइफल और एक भाला या तलवार को अपने-पास जरूर रखें.</p>
<p style="text-align: justify;">उसके बाद दुश्मनों से जितना हो सके बचकर रहने की कोशिश करें. हालांकि, इससे आपके द्वारा किए जाने वाली किल्स की संख्या कम होगी, लेकिन शुरुआत में आप जितना ज्यादा वक्त मैप पर बिताएंगे, गेम के बारे में उतना ही ज्यादा सीख पाएंगे.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>ज्यादा से ज्यादा हेल्थ पैक स्टोर रखें और इस्तेमाल करें</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">हथियारों को ढूंढने के साथ-साथ नए गेमर्स को हेल्थ बैग भी जमा करना चाहिए. मैप पर गेमर्स को जगह-जगह पर हेल्थ बैग मिल जाएंगे. यह बैग किसी फौजी के बैग जैसा होगा और उसमें प्लस वाला मेडिकल साइन बना होगा.</p>
<p style="text-align: justify;">उस हेल्थ बैग को आप जितनी ज्यादा संख्या में जमा करके रखेंगे, उतनी देर तक दुश्मनों के वार को सह पाएंगे. दुश्मनों के द्वारा वार करने पर आप घायल होंगे और तब उस हेल्थ बैग को जल्द से जल्द इस्तेमाल करने पर आप रिकवर हो जाएंगे और गेम में अंत तक टिक पाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="BGMI का प्रो मैक्स गेमर बनना है तो फॉलो करें ये 10 टिप्स, और फिर देखें कमाल!" href=" target="_self">BGMI का प्रो मैक्स गेमर बनना है तो फॉलो करें ये 10 टिप्स, और फिर देखें कमाल!</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version