<p style="text-align: justify;"><strong>Alternatives of Google Chrome: </strong>दुनियाभर में करोड़ों लोग हर दिन इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. फोन, लैपटॉप या टैबलेट पर इंटरनेट यूज करने के लिए यूजर्स को ब्राउजर की जरूरत पड़ती है. गूगल क्रोम को बड़ी तादाद में लोग यूज करते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि गूगल क्रोम के अलावा, कौन कौन से ऐसे ब्राउजर हैं, जिसे यूज करना लोग पसंद करते हैं. आज हम आपको गूगल क्रोम के अलावा इस्तेमाल किए जाने वाले दूसरे ब्राउजर्स की जानकारी दे रहे हैं. बता दें कि अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) जल्द ही गूगल को बड़ा झटका दे सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, DOJ ने गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट से उसके Chrome इंटरनेट ब्राउजर को बेचने का आदेश देने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ब्लूमबर्ग न्यूज की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. आइए, जानते हैं कि गूगल क्रोम के अलावा, लोगों के पास वेब ब्राउजिंग के लिए क्या क्या विकल्प मौजूद हैं.<br /><br />गूगल दुनिया का सबसे बड़ा वेब ब्राउजर है. इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल ने अपना इंटरनेट ब्राउजर तैयार किया, जिसका नाम गूगल क्रोम है. गूगल क्रोम को पहली बार साल 2008 में पेश किया गया था. तभी से ये लैपटॉप, कंप्यूटर और टैबलेट में इनबिल्ट विंडो के साथ आता है.<br /><br /><strong>Microsoft Edge</strong><br /><br />इसके बाद Microsoft Edge का नाम आता है. ये गूगल क्रोम के बाद सबसे ज्यादा 11 प्रतिशत यूजर्स द्वारा यूज किया जाता है. साल 2015 में माइक्रोसॉफ्ट ने इस इंटरनेट ब्राउजर को पहली बार पेश किया था.<br /><br /><strong>Apple Safari</strong><br /><br />गूगल क्रोम और माइक्रोसॉफ्ट एज के बाद तीसरे नंबर पर Apple Safari का नाम आता है. इस वेब ब्राउजर को एप्पल द्वारा डेवलप किया गया है, जिसे दुनियाभर में 8,8 प्रतिशत यूजर्स यूज करते हैं. साल 2003 में एप्पल ने इस वेब ब्राउजर को पेश किया था.<br /><br /><strong>Mozilla Firefox</strong><br /><br />मोजिला फायरफॉक्स को मोजिला फाउंडेशन के द्वारा डेवलप किया गया है. इसे विंडोज, मैक ओएस, लिनक्स और एंड्रॉयड के लिए डेवलप किया गया है. ये चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला वेब ब्राउजर है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title=" AI रोबोट ने वीडियो देखकर सीखा सर्जरी का हुनर, आखिर क्या है बहस का मुद्दा?" href=" target="_self"> AI रोबोट ने वीडियो देखकर सीखा सर्जरी का हुनर, आखिर क्या है बहस का मुद्दा?</a></strong></p>
Google Chrome के अलावा यूजर्स के पास इन 3 वेब ब्राउजर्स का ऑप्शन, तीसरा वाला सबसे ज्यादा यूजफुल
Related articles