<p style="text-align: justify;"><strong>Instagram Scam:</strong> मेटा के सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बड़ा फिशिंग स्कैम चल रहा है. इस प्लेटफॉर्म पर लोगों को लालच देकर पर्सनल जानकारी चोरी की जा रही है. इंस्टाग्राम पर इस समय बड़े पैमाने पर ये फ्रॉड चल रहा है. इसमें आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी को ट्रैक हो रही है. आइए, जानते हैं कि इस परेशानी से कैसे निपटा जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गलती से भी लिंक पर ना करें क्लिक</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इंस्टाग्राम पर स्कैमर्स मुफ्त आइटम, गिफ्ट या फिर अकाउंट वेरिफिकेशन के नाम पर एक लिंक पर क्लिक करने का लालच देते हैं. इसके बाद यूजर उस लिंक को क्लिक कर लेता है और फोन की सारी जानकारी स्कैमर के हाथ लग जाती है. ऐसे में उन लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए. ये आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी को ट्रैक कर सकती है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अनजान व्यक्ति की प्रोफाइल की जांच करें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आपको कोई अनजान व्यक्ति मैसेज भेजता है तो आप जिनको नहीं जानते हैं, उनसे सतर्क हो जाना चाहिए. आपको उनकी प्रोफाइल की जांच करनी चाहिए. जैसे कि वो वेरिफाइड अकाउंट है या नहीं. अगर कुछ गलत लगता है तो उस मैसेज पर जवाब देने से बचें और उसे तुरंत रिपोर्ट कर ब्लॉक कर दें. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>किसी से भी पर्सनल डाटा शेयर ना करें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ये ध्यान रखना जरूरी है कि किसी भी व्यक्ति के साथ पर्सनल डाटा शेयर ना करें. जैसे कि पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड की जानकारी. स्कैमर्स पर्सनल जानकारी हासिल करने के लिए लालच देंगे और फिर बैंक अकाउंट से पूरा पैसा उड़ा ले जाएंगे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>किसी के साथ ओटीपी या पासवर्ड शेयर ना करें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गौर करने वाली बात है कि इंस्टाग्राम पर किसी तरह का वेरिफिकेशन नहीं होता है. ऐसे में ना तो अनजान व्यक्ति के साथ ओटीपी शेयर करें और ना ही पासवर्ड या अन्य डिटेल शेयर करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="क्या Google को बेचना पड़ सकता है Chrome ब्राउज़र? कंपनी पर कार्रवाई की तैयारी में अमेरिकी सरकार" href=" target="_self">क्या Google को बेचना पड़ सकता है Chrome ब्राउज़र? कंपनी पर कार्रवाई की तैयारी में अमेरिकी सरकार</a></strong></p>
Instagram यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट! मार्केट में आया नया स्कैम, एक क्लिक में बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles