<p style="text-align: justify;"><strong>Oppo Find X8 Pro Vs Find X8:</strong> स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo Find X8 सीरीज को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने Oppo Find X8 और Oppo Find X8 प्रो जैसे दो मॉडल्स लॉन्च किए हैं. अब दोनों मॉडल्स में कौन ज्यादा बेहतर है, आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Oppo Find X8 Pro Vs Find X8: डिस्प्ले</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Oppo Find X8 का डिजाइन काफी यूनिक है. इसमें कंपनी ने फ्लैट फ्रंट लुक दिया है. डिवाइस में 6.95 इंच की AMOLED Infinite View डिस्प्ले दिया गया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के डॉयनामिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया हुआ है.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, Oppo Find X8 Pro के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6.78 इंच की AMOLED Infinite View डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिलता है. ये फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि ये फोन धूल और पानी से भी खराब नहीं होता है. इस फोन का वजन 215 ग्राम है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Oppo Find X8 Pro Vs Find X8: प्रोसेसर</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Oppo Find X8 Pro में Mediatek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया हुआ है. साथ ही ये फोन 16GB रैम और 256/512GB स्टोरेज विकल्प के साथ उतारा गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, Oppo Find X8 भी Mediatek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ ही फोन में 12GB और 16GB के दो रैम विकल्प मिलते हैं. साथ ही इसमें 256GB और 512GB का स्टोरेज ऑप्शन मिल जाता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Oppo Find X8 Pro Vs Find X8: कैमरा सेटअप</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Oppo Find X8 Pro में कंपनी ने 50MP का Sony LYT808 प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. इसके साथ ही इसमें एक 50MP का अल्ट्रावाइड सैमसंग कैमरा और एक 50MP का टेलिफोटो लेंस दिया हुआ है. डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का सोनी सेंसर मौजूद है.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, दूसरी ओर Oppo Find X8 में कंपनी ने 50MP का Sony LYT700 OIS प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 50MP का टेलिफोटो कैमरा दिया हुआ है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन में कई एआई फीचर्स भी दिए गए हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Oppo Find X8 Pro Vs Find X8: बैटरी</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">प्रो मॉडल में पावर के लिए कंपनी ने 5910mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है जो 80W के SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग और 50W के AirVOOC वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, Find X8 में पावर के लिए डिवाइस में 5630mAh की बैटरी दी गई है जो 80W के SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग और 50W के AirVooC वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Oppo Find X8 Pro Vs Find X8: कीमत</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">कीमतों की बात करें तो कंपनी ने Oppo Find X8 के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये रखी है. वहीं, कंपनी ने Oppo Find X8 Pro की कीमत 99,999 रुपये रखी है. इस फोन को Space Black और Pearl White जैसे दो रंगों में उतारा गया है. इन स्मार्टफोन्स की ब्रिक्री 3 दिसंबर से शुरू होने वाली है. इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट Flipkart से भी खरीद सकेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" में मिल रहे ये जबरदस्त DSLR Camera! Nikon से लेकर Sony तक के डिवाइस हैं शामिल</a></strong></p>
Oppo Find X8 Pro Vs Find X8: कैमरा से लेकर प्रोसेसर तक, जानें ओप्पे के नए स्मार्टफोन्स में कितना अंतर?
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles