Youtube Ad पर डॉक्टर को क्लिक करना पड़ा भारी, लगा 76 लाख रुपये का चूना, ऐसे बने ठगी का शिकार

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Youtube Ad Fraud:</strong> भारत में कई लोग ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी का शिकार हो रहे हैं. धोखेबाज उन्हें जल्दी पैसा कमाने का लालच देकर उनसे बड़ी रकम ठग लेते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पर एक सरकारी डॉक्टर को यूट्यूब विज्ञापन पर क्लिक करना भारी पड़ गया. यह मामला &nbsp;तमिलनाडु का है. विज्ञापन में शेयर मार्केट में निवेश के जरिए पैसे कमाने का तरीका बताया गया था. इस विज्ञापन के झांसे में आकर डॉक्टर ने 76.5 लाख रुपये गंवा दिए. &nbsp;&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;">&nbsp;<strong>कैसे हुई ठगी</strong>&nbsp;</h2>
<p style="text-align: justify;">डॉक्टर, जो कि एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं, ने यूट्यूब पर यह विज्ञापन देखा. जैसे ही उन्होंने उस पर क्लिक किया, उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया. इस ग्रुप में कुछ लोग खुद को अनुभवी निवेशक बताकर शेयर बाजार से कमाई के गुर बता रहे थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोफेसर इस ग्रुप में शामिल हो गए और धीरे-धीरे इनकी बातों पर विश्वास करने लगे. शुरुआती दिनों में, इस व्हाट्सएप ग्रुप ने डॉक्टर को शेयर बाजार में निवेश के बारे में जानकारी दी, जिससे उन्हें लगा कि ये लोग सचमुच मददगार हैं. ग्रुप को दिवाकर सिंह नाम का एक व्यक्ति संचालित कर रहा था, जो अक्सर शेयर खरीदने और बेचने के टिप्स देता था. डॉक्टर ने इन लोगों पर भरोसा कर लिया और एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर खाता भी खोल लिया. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">ग्रुप में मौजूद लोगों ने डॉक्टर को आश्वासन दिया कि अगर वह उनके निर्देशों पर निवेश करेंगे तो उन्हें बहुत लाभ होगा. उन्होंने दावा किया कि उनका पैसा भारत और अमेरिका की बड़ी कंपनियों के शेयरों में लगाया जाएगा. धोखेबाजों ने कुछ शेयर और नई कंपनियों का नाम लेकर 30% मुनाफे का लालच दिया, जिससे डॉक्टर ने तीन हफ्तों में 76.5 लाख रुपये उनके हवाले कर दिए. &nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>पुलिस में दर्ज कराई शिकायत &nbsp;</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">22 अक्टूबर को जब डॉक्टर ने अपने पैसे वापस निकालने का प्रयास किया, तो उनसे कहा गया कि उन्हें 50 लाख रुपये और जमा करने होंगे, जो कि एक फर्जी संस्था थी. इस पर डॉक्टर को संदेह हुआ और उन्होंने महसूस किया कि उनके साथ धोखा हुआ है. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>क्या है बचने के उपाय&nbsp;</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">पुलिस और साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, लोग ऑनलाइन ऐसे विज्ञापनों से सावधान रहें जो जल्दी पैसा कमाने का लालच देते हैं. विशेषज्ञों की सलाह है कि अजनबियों द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें और किसी अनजान ग्रुप में अपनी बैंक जानकारी साझा न करें. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" से भी कम में Vivo Y18t स्मार्टफोन लॉन्च, 50MP कैमरा, 5000 mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version