अब Face ID से खुलेगा घर का दरवाजा, Apple लाएगी ये कमाल का प्रोडक्ट

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">अभी तक आप फेस आईडी से स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस को अनलॉक करते आए हैं. अब जल्द ही फेस आईडी से आप अपने घर को भी अनलॉक कर सकेंगे. ऐपल अब एक नई स्मार्ट होम डोरबेल बना रही है, जो एडवांस्ड फेशियल रिकग्नेशन से लैस होगी. यह घर के स्मार्ट होम लॉक के साथ वायरलेस तरीके से जुड़ी होगी और जैसे ही घर के मालिक आएंगे, यह उनके फेस को स्कैन कर दरवाजे को अनलॉक कर देगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लॉक बनाने वाली कंपनी के साथ हाथ मिला सकती है ऐपल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अभी ऐपल अपने ऑनलाइन स्टोर्स पर कई थर्ड पार्टी होमकिट लॉक बेचती है, लेकिन फेशियल रिकग्नेशन के साथ डोरबेल उसकी एक नई शुरुआत होगी. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह डोरबेल कई थर्ड पार्टी होमकिट लॉक्स के साथ इंटीग्रेट हो सकती है. ऐसे भी कयास हैं कि ऐपल इसके लिए किसी लॉक बनाने वाली कंपनी के साथ साझेदारी कर सकती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इस डोरबेल पर अभी काम शुरू ही हुआ है और इसके अगले साल के बाद ही लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है. ऐपल इसमें अपनी नई इन-हाउस नेटवर्किंग चिप का इस्तेमाल करेगी. ऐसे भी उम्मीद है कि कंपनी इसे अपने किसी दूसरे ब्रांड के नाम के साथ बाजार में उतार सकती है ताकि घरों में चोरी जैसी घटनाओं के समय ऐपल का नाम सामने न आए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्मार्ट होम प्रोडक्ट का विस्तार करेगी ऐपल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऐपल अगले साल अपने स्मार्ट होम प्रोडक्ट का विस्तार करेगी. इसके लिए कंपनी नए होम कंट्रोल डिवाइस को लॉन्च करेगी. इससे फेसटाइम कॉल्स भी की जा सकेगी और इसका आकार 6 इंच का होगा. इसकी कीमत किफायती होने की उम्मीद है. इसे दीवारों पर लगाया जा सकेगा. यह गूगल नेस्ट हब जैसा होगा. इसके साथ गूगल ऐपल टीवी और होमपॉड मिनी को भी अपडेट कर सकती है. इनके अलावा कंपनी 2025 में कम कीमत वाले ऐपल विजन प्रो की नेक्स्ट-जनरेशन लॉन्च कर सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें-</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="अब कॉल करने पर सुनाई देगी ‘साइबर फ्रॉड से सावधान’ वाली ट्यून, सरकार की इस अपील को न करें नजरअंदाज" href=" target="_self">अब कॉल करने पर सुनाई देगी ‘साइबर फ्रॉड से सावधान’ वाली ट्यून, सरकार की इस अपील को न करें नजरअंदाज</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version