मार्केट में आ गए ChatGPT वाले Sunglasses, फोटो लेने और रास्ता दिखाने समेत मिलेंगी कई सुविधाएं

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>ChatGPT enabled Sunglasses:</strong> टेक कंपनियां जहां अपने स्मार्टफोन्स में ChatGPT का यूज बढ़ा रही हैं, वहीं हांगकांग की एक कंपनी ने एक कदम आगे बढ़कर ChatGPT वाले सनग्लासेस मार्केट में उतार दिए हैं. सोलोस नामक कंपनी ने ChatGPT पावर्ड एयरगो विजन नामक सनग्लासेस लॉन्च किए हैं. इनमें यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और कैमरा की सुविधा मिलेगी. एयरगो विजन में ChatGPT-4 को इंटीग्रेट किया गया है और इसकी सबके लिए उपलब्ध वीयरेबल AI के तौर पर मार्केटिंग की जा रही है. कंपनी ने कहा है कि इसमें यूजर प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है एयरगो विजन की खासियत?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यह डिवाइस रियल-टाइम विजुअल रिकग्नेशन और हैंड्स-फ्री ऑपरेशन के साथ आता है. कंपनी ने कहा कि इसमें यूजर्स यह चुन सकेंगे कि उन्हें कैमरा कब यूज करना है. साथ ही इसमें फ्रेम्स को स्वैप करने की भी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इसमें कई अन्य स्मार्ट फीचर दिए गए हैं. अपनी विजुअल रिकग्नेशन की मदद से ये सनग्लासेस चीजों को पहचान सकेंगे, सवालों के जवाब दे सकेंगे और टेक्स्ट को ट्रांसलेट कर सकेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे काम करेंगे एयरगो विजन?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एयरगो विजन सवालों के आधार पर चीजों को पहचान सकेगा. जब यूजर इससे पूछेगा कि वह किस चीज को देख रहा है तो उसे उसका जवाब मिल जाएगा. वॉइस कमांड पर यह किसी भी टेक्स्ट को ट्रांसलेट भी कर सकेगा और फोटो ले सकेगा. इसके अलावा एयरगो विजन से यूजर्स लोकप्रिय लैंडमार्क और रेस्टोरेंट की डायरेक्शन भी पूछ सकेंगे. ये हैंड्स-फ्री ऑपरेशन के साथ आते हैं। यानी इन्हें यूज करने के लिए हाथों का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा. एयरगो विजन के फ्रेम का वजन लगभग 42 ग्राम है और ये एक बार चार्ज करने पर करीब 2,300 इंटरेक्शन कर सकेंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कितनी है कीमत?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इन फ्रेम्स को कंपनी के मौजूदा एयरगो2 स्मार्टग्लासेस के साथ पेयर किया जा सकता है. अगर इनकी कीमत की बात करें तो यह लगभग 9,000 रुपये से शुरू होकर लगभग 26,000 रुपये तक जाती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मेटा रे-बेन्स को मिलेगी चुनौती</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सोलोस अपनी इस नई पेशकश के साथ मेटा रे-बेन्स को टक्कर देगी. बता दें कि मेटा भी रे-बेन्स के साथ मिलकर स्मार्ट ग्लास ऑफर करती है. इन स्मार्टग्लासेस में फ्रंट कैमरा और स्पीकर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इनमें मेटा-AI का इस्तेमाल किया गया है और ये भी हैंड्स-फ्री ऑपरेशन के साथ आते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a title="हवाई जहाज में Flight Mode पर न रखा फोन तो हो सकता है बड़ा नुकसान, पायलट ने बताई वजह" href=" target="_self">हवाई जहाज में Flight Mode पर न रखा फोन तो हो सकता है बड़ा नुकसान, पायलट ने बताई वजह</a></strong><br /><br /></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version