सरकार का बड़ा एक्शन, अश्लील कॉन्टेंट परोसने के आरोप में इन 18 OTT Apps को किया बैन, सामने आई पूरी लिस्ट

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Government Banned 18 OTT Apps:</strong> अश्लील कॉन्टेंट और भद्दे वीडियो वाले OTT प्लेटफॉर्म्स पर सरकार ने 2024 में बड़ा एक्शन लिया है. सरकार ने इस तरह के 18 OTT ऐप्स को ब्लॉक किया है. डिजिटल मीडिया को रेगुलेट करने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है. नए आईटी नियम 2021 के तहत सरकार ने वल्गर और अश्लील कॉन्टेंट परोसने वाले ऐप्स पर कार्रवाई की है. साथ ही भारतीय यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए कई ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला भी किया है. <br /><br />केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरगन ने हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र में बताया कि सरकार की ओर से आईटी नियम 2021 के तहत 18 OTT ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला किया गया है. इन सभी ऐप्स के माध्यम से अश्लील और पोर्नोग्राफिक कॉन्टेंट परोसे जा रहे थे. आईटी एक्ट के सेक्शन 69A के तहत इन ऐप्स को हटाया गया है. <br /><br /><strong>इन ऐप्स पर हुई कार्रवाई</strong><br /><br /></p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>Dreams Films</li>
<li>Voovi</li>
<li>Yessma</li>
<li>Uncut Adda</li>
<li>Tri Flicks</li>
<li>X Prime</li>
<li>Neon X VIP</li>
<li>Besharams</li>
<li>Hunters</li>
<li>Rabbit</li>
<li>Xtramood</li>
<li>Nuefliks</li>
<li>MoodX</li>
<li>Mojflix</li>
<li>Hot Shots VIP</li>
<li>Fugi</li>
<li>Chikooflix</li>
<li>Prime Play</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><br /><strong>सरकार ने ऐप्स के मालिकों पर दर्ज कराया केस</strong> <br /><br />अश्लील कॉन्टेंट परोसे के आरोप में &nbsp;IPC के सेक्शन 292 के तहत ऐप्स के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. यही नहीं, इनडिसेंट रिप्रजेंटेशन ऑफ वूमेन प्रोहिबिशन एक्ट 1986 के सेक्शन 4 के तहत इन ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश भी दिया गया है. इनमें से कई ऐप्स ऐसे थे, जिसपर 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स थे. ये ऐप्स फेसबुक, वाट्सऐप, X, यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अश्लील कॉन्टेंट्स के ट्रेलर और क्लिप प्रमोट करते थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="भारतीय Gamers के लिए अच्छी खबर! जल्द लॉन्च हो सकता है Free Fire India, यहां जानें पूरी डिटेल्स" href=" target="_self">भारतीय Gamers के लिए अच्छी खबर! जल्द लॉन्च हो सकता है Free Fire India, यहां जानें पूरी डिटेल्स</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version