सावधान! लोन देने के नाम पर पोस्टमास्टर से हुई ठगी, स्कैमर ने लगा दिया 87,000 रुपये का चूना

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">साइबर क्राइम के मामले हर दिन के साथ बढ़ते जा रहे हैं. लोगों को चूना लगाने के लिए स्कैमर्स अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. कभी कोई मेल भेजकर लोगों को शिकार बनाने की कोशिश करता है तो कभी कोई KYC के नाम पर लोगों की मेहनत की कमाई को चुटकी में उड़ा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पंजाब के लुधियाना में सामने आया है, जहां लोन देने के नाम पर एक व्यक्ति से लगभग 87,000 रुपये की ठगी कर ली गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऐप के जरिये लोन के लिए किया था अप्लाई</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लुधियाना के रहने वाले एक पोस्टमास्टर ने फ्लिपकार्ट ऐप पर 2 लाख रुपये के लोन के लिए अप्लाई किया था. इसके कुछ दिन बाद उसके पास एक कॉल आती है. कॉल करने वाले स्कैमर ने खुद को फ्लिपकार्ट का प्रतिनिधि बताया था. कॉलर ने पीड़ित को बताया कि उसका लोन अप्रूव हो गया है, लेकिन अधूरी KYC वेरिफिकेशन के कारण यह पैसा उसके खाते में नहीं आ सकता.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>KYC वेरिफिकेशन पूरी करने के नाम पर हुई ठगी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">स्कैमर ने पीड़ित व्यक्ति के पास लिंक भेजकर KYC फॉर्म भरने के लिए कहा. उस पर भरोसा करते हुए पीड़ित व्यक्ति स्कैमर के सारे निर्देशों का पालन करता गया. आखिर में स्कैमर ने वेरिफिकेशन पूरी करने के लिए 5 रुपये की पेमेंट करने को कहा. जैसे ही पीड़ित व्यक्ति ने यह पेमेंट की, उसके खाते से 86,998 रुपये उड़ गए. इससे हैरान होकर जब उसने कॉल करने वाले स्कैमर को यह बात बताई तो कॉल कट हो गई. इसके बाद कॉलर ने फोन स्विच ऑफ कर लिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जांच में जुटी पुलिस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मामले की गंभीरता देखते हुए व्यक्ति ने पुलिस में मामले की शिकायत दी है. साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं कि ठग कर निकाला गया पैसा किस अकाउंट में ट्रांसफर हुआ है. बता दें कि आजकल ऐसे मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" e-PAN Card डाउनलोड करने के लिए आया है कोई मेल? स्कैमर्स कर रहे हैं चूना लगाने की कोशिश, अलर्ट रहें</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version