<p style="text-align: justify;">अगर आपके पास भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से कोई वॉइस मैसेज आया है तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. दरअसल, RBI के नाम पर स्कैमर्स लोगों को वॉइस मैसेज भेज रहे हैं. इसमें वो बैंक अकाउंट बंद करने का डर दिखाकर लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार ने भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. सरकार ने इसे स्कैम बताते हुए कहा कि ऐसे वॉइस मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वॉइस मैसेज में दी जा रही है धमकी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">RBI के नाम पर भेजे जा रहे इस फर्जी वॉइस मैसेज में कहा जा रहा है, "नमस्ते, यह भारतीय रिजर्व बैंक है. आपका क्रेडिट कार्ड फ्रॉड गतिविधियों में शामिल पाया गया है. अगले 2 घंटों में आपके नाम से खुले सारे बैंक अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए 9 दबाएं."</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Have you received a voicemail, allegedly from the Reserve Bank of India, claiming that your bank account will be blocked as your credit card has been involved in fraudulent activity⁉️<a href=" /><br />✔️Beware! This is a scam. <a href="
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) <a href=" 23, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;">अगर कोई व्यक्ति डर के मारे 9 दबा देता है तो उसकी निजी जानकारियां स्कैमर्स के हाथों में जाने का डर है. इसलिए इस वॉइस मैसेज में दिए गए किसी भी निर्देश का पालन न करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे वॉइस मैसेज वाले स्कैम से कैसे बचें?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आजकल साइबर क्राइम के मामले बहुत बढ़ गए हैं और स्कैमर्स किसी भी तरीके से लोगों को चूना लगाने की कोशिश में रहते हैं. इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी जरूरी है. ऐसे स्कैम से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है-</p>
<p style="text-align: justify;">- अगर कोई बैंक या सरकारी अधिकारी बनकर बात कर रहा है तो फोन नंबर और पहचान सुनिश्चित कर लें. फोन करने वाला कोई स्कैमर भी हो सकता है.<br />- फोन पर किसी से भी संवेदनशील जानकारियां शेयर न करें. सरकारी अधिकारी कभी भी OTP समेत प्राइवेट डिटेल्स नहीं पूछते.<br />- अगर कोई जल्दबाजी में कुछ करने को कहता है तो ऐसे निर्देशों का पालन न करें. थोड़ा समय लें और स्थिति को समझने की कोशिश करें.<br />- किसी भी संदिग्ध नंबर से फोन आने या गड़बड़ी की आशंका होने पर ऐसे नंबर को तुरंत ब्लॉक और रिपोर्ट कर दें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Telegram यूज करने वालों हो जाओ सावधान! आपकी एक गलती खाली कर देगी बैंक अकाउंट, सरकार ने दी वॉर्निंग" href=" target="_self">Telegram यूज करने वालों हो जाओ सावधान! आपकी एक गलती खाली कर देगी बैंक अकाउंट, सरकार ने दी वॉर्निंग</a></strong></p>
सावधान! RBI के नाम पर स्कैमर्स भेज रहे हैं वॉइस मैसेज, ये गलती की तो मिनटों में चली जाएगी सारी जमा पूंजी
Related articles