सिर्फ 3 दिन और! फिर इन Smartphones पर नहीं चलेगा WhatsApp, यहां तुरंत चेक करें अपने फोन का नाम

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">अगर आप WhatsApp यूज करते हैं तो यह खबर खास आपके काम की है. नए साल से लाखों यूजर्स के लिए यह ऐप बंद हो जाएगी. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि उन यूजर्स में कहीं आप भी तो शामिल नही हैं. दरअसल, 1 जनवरी से WhatsApp पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स के लिए अपना सपोर्ट बंद कर रही है. मेटा के स्वामित्व वाली WhatsApp लगभग हर साल पुराने मोबाइल के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देती है. इसकी वजह यह है कि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम नए फीचर और सिक्योरिटी अपडेट के लिए कंपेटिबल नहीं होते.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर</strong> WhatsApp<strong> बंद करेगी सपोर्ट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी के इस फैसले से सबसे ज्यादा प्रभावित एंड्रॉयड के पुराने वर्जन यूज करने वाले यूजर्स होंगे. अगर कोई अब भी एंड्रॉयड का KitKat वर्जन यूज करता है तो वह नए साल से WhatsApp नहीं चला पाएगा. यह वर्जन 10 साल पहले आया था और यह मेटा AI जैसे फीचर को सपोर्ट नहीं करता. इसका मतलब है कि अगर 1 जनवरी, 2025 के बाद KitKat वर्जन वाले फोन में WhatsApp की सर्विस यूज करनी है तो इस ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करना पड़ेगा या नया फोन खरीदना पड़ेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन फोन में चलना बंद हो जाएगी WhatsApp</strong></p>
<p style="text-align: justify;">1 जनवरी, 2025 से WhatsApp इन फोन के लिए अपना सपोर्ट बंद करने जा रही है-<br /><strong>LG</strong>- ऑप्टिमस G, नेक्सस 4, G2 Mini, L90<br /><strong>HTC</strong>- वन X, वन X+, डिजायर 500, डिजायर 601<br /><strong>मोटोरोला</strong>- मोटो G, Razr HD, मोटो E 2014<br /><strong>Samsung</strong>- गैलेक्सी S3. गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी Ace 3, गैलेक्सी S4 Mini<br /><strong>सोनी</strong>- एक्सपीरिया Z, एक्सपीरिया SP, एक्सपीरिया T, एक्सपीरिया V</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऐप अपडेट करने के होते हैं ये फायदे</strong></p>
<p style="text-align: justify;">WhatsApp का किसी भी दूसरी ऐप को अपडेट करना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि इससे नए-नए फीचर्स मिलते रहते हैं. ये फीचर्स ऐप यूज करने के अनुभव को आसान और मजेदार बनाते हैं. इसके अलावा डेटा सिक्योरिटी के लिए भी अपडेट करना जरूरी है. कई बार बग या दूसरी दिक्कतों के चलते डेटा लीक होने का डर बना रहता है. इसलिए बग दूर करने के लिए कंपनी सिक्योरिटी अपडेट्स जारी करती हैं. अगर ऐप अपडेट न की जाए तो इन अपडेट्स का फायदा नहीं मिल पाता.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाले देशों की लिस्ट में यह देश सबसे आगे, भारत का कौन-सा स्थान?" href=" target="_self">सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाले देशों की लिस्ट में यह देश सबसे आगे, भारत का कौन-सा स्थान?</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version