<p style="text-align: justify;">इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए लगातार फीचर्स लाती रहती है. अब कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिसमें दोस्तों की स्टोरी हाइलाइट को दोबारा यूजर्स के सामने लाया जाएगा. यह फीचर उन लोगों के लिए काम का रहने वाला है, जो समय पर अपने दोस्तों की इंस्टाग्राम स्टोरीज को नहीं देख पाते हैं. अभी इंस्टाग्राम कुछ यूजर्स के साथ इस फीचर का टेस्टिंग कर रही है और आने वाले कुछ दिनों में इसे रोल आउट किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">इंस्टाग्राम स्टोरीज में यूजर्स कोई फोटो या शॉर्ट वीडियो लगा सकते हैं. 24 घंटे बाद यह स्टोरी अपने आप गायब हो जाती है. यूजर्स चाहे तो इस स्टोरी को अपने प्रोफाइल पर ‘हाईलाइट’ के तौर पर सेव कर सकता है. हाईलाइट में सेव होने के बाद ये स्टोरीज डिलीट नहीं होती और इन्हें जब मर्जी देखा जा सकता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कहां दिखेगी स्टोरीज हाईलाइट?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इंस्टाग्राम अब नए फीचर में इन स्टोरीज हाईलाइट को स्टोरीज ट्रे के सबसे आखिर में दिखाएगी. स्टोरीज ट्रे, यानी वह जगह जहां आपको अपने दोस्तों की स्टोरीज दिखती है. यहां यह भी बता देना जरूरी है कि स्टोरीज हाईलाइट आपको तभी दिखेगी, जब आप अपने सारे दोस्तों की सारी स्टोरीज देख लेंगे. जब इंस्टाग्राम के पास आपको दिखाने के लिए कोई स्टोरी नहीं बचेगी, तब वह आपको स्टोरीज हाईलाइट दिखाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस फीचर का फायदा क्या होगा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यह फीचर इंस्टाग्राम की उस बड़ी पहल का हिस्सा है, जिसमें वह यूजर्स को अपने दोस्तों और परिवार का कंटेट पहले दिखाना चाह रही है. अभी प्लेटफॉर्म का फोकस रील्स और एल्गोरिदम आधारित रिकमंडेशन पर है. ऐसे में बहुत बार दोस्तों की स्टोरी मिस हो जाती है. इस दिक्कत को दूर करने के लिए नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है. टेस्टिंग से लेकर रोल आउट होने तक इसमें काफी समय लग सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="India Post के नाम पर चल रहा बड़ा स्कैम, फर्जी लकी ड्रॉ में गिफ्ट देकर फंसाने की कोशिश, सरकार ने किया अलर्ट" href=" target="_self">India Post के नाम पर चल रहा बड़ा स्कैम, फर्जी लकी ड्रॉ में गिफ्ट देकर फंसाने की कोशिश, सरकार ने किया अलर्ट</a></strong></p>
Instagram पर मिस हो गई दोस्तों की स्टोरी? टेंशन नहीं, इस दिक्कत को दूर करेगा ये नया फीचर
Related articles