<p style="text-align: justify;">Work From Home और कम काम के बदले ज्यादा पैसा दिलाने का लालच देकर लोगों से ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. एक ताजा मामले में एक 27 वर्षीय कारोबारी को 57 लाख रुपये की चपत लग गई. उसे कम काम के बदले ज्यादा पैसा देने का लालच देकर जाल में फंसाया गया था. अब साइबर क्राइम पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अगस्त में हुई थी स्कैम की शुरुआत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस स्कैम की शुरुआत 16 अगस्त को हुई, जब कारोबारी के पास एक महिला का मैसेज आया. उसने कारोबारी को हर दिन 3 घंटे ऑनलाइन काम के बदले 4,650 रुपये की कमाई का लालच दिया. दो दिन बाद उसके पास एक और महिला का मैसेज आया और उसने कारोबारी को कंपनी के प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करने को कहा है. इसके बदले उसके डिटिजल वॉलेट में 10,000 रुपये नजर आने लगे. जैसे-जैसे कारोबारी काम करता जा रहा था, उसके वॉलेट में बैलेंस बढ़ता गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कंपनी में निवेश के नाम पर ठगी मोटी रकम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद महिला ने कारोबारी को मैंगो फैशन नामक एक कंपनी में निवेश करने पर मना लिया. कुछ ही समय में कारोबारी ने जालसाजों की तरफ से दिए गए 11 अलग-अलग अकाउंट्स में 58 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इस निवेश और उसकी काम के बदले की कमाई समेत उसके डिजिटल वॉलेट में कुल 76 लाख रुपये दिख रहे थे, लेकिन जब उनसे इस पैसे को निकालना चाहा तब उसे यह फ्रॉड समझ आया. वह अपने खाते से लगभग 31,000 रुपये ही निकाल पाया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>13 दिन में लग गया चूना</strong></p>
<p style="text-align: justify;">29 अगस्त को कारोबारी ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और 24 दिसंबर को इस मामले में 14 अलग-अलग लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="मार्केट में आया नया स्कैम! UPI से पैसे भेजकर लोगों को निशाना बना रहे स्कैमर्स, अभी जान लें उनकी चाल" href=" target="_self">मार्केट में आया नया स्कैम! UPI से पैसे भेजकर लोगों को निशाना बना रहे स्कैमर्स, अभी जान लें उनकी चाल</a></strong></p>
Work From Home में ज्यादा कमाई का लालच पड़ा भारी, कारोबारी से 57 लाख ठगे, 14 लोगों के खिलाफ FIR
Related articles