<p style="text-align: justify;">पिछले कुछ समय से ओला और उबर पर यह आरोप लगता आया है कि ये कंपनियां फोन के आधार पर यूजर्स से अलग-अलग किराया वसूलती हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दावा किया था कि जब वो आईफोन से कैब बुक करते हैं तो इसमें एंड्रॉयड के मुकाबले अधिक किराया दिखता है. इसे लेकर सरकार ने इन कंपनियों को नोटिस भेजा था. अब उबर का इस मामले में जवाब आया है. आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और उबर ने क्या जवाब दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सरकार ने भेजा था नोटिस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि मोबाइल फोन के अलग-अलग मॉडल के आधार पर अलग किराया वसूलने के मामले में ओला और उबर को नोटिस जारी किया गया है और उनसे जवाब मांगा गया है. जोशी ने पिछले महीने भी अलग-अलग किराये लेने को अनुचित बताया था और कहा था कि यह उपभोक्ता अधिकारों की उपेक्षा है. दरअसल, सोशल मीडिया कई लोगों ने आपबीती शेयर करते हुए बताया था कि एक जैसी ही राइड के लिए उबर उनसे आईफोन और एंड्रॉयड पर अलग-अलग पैसा लेती है. एक यूजर ने लिखा था कि पिकअप पॉइंट, डेस्टिनेशन और समय एक ही है, लेकिन 2 अलग फोन्स पर 2 प्रकार का किराया दिख रहा है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Same pickup point, destination & time but 2 different phones get 2 different rates. It happens with me as I always get higher rates on my Uber as compared to my daughter’s phone. So most of the time, I request her to book my Uber. Does this happen with you also? What is the hack? <a href="
— SUDHIR (@seriousfunnyguy) <a href=" 23, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>उबर ने किया आरोपों का खंडन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">नोटिस मिलने के बाद उबर ने इन आरोपों का खंडन किया है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि राइडर के फोन की कंपनी देखकर किराया सेट नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि कंपनी सरकार के साथ मिलकर इस गलतफहमी को दूर करने की कोशिश करेगी. बता दें कि कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि वह अनुमानित दूरी और ट्रिप के समय के आधार पर किराया निर्धारित करती है. ये अनुमान डिमांड पैटर्न और ट्रैफिक जैसे फैक्टर्स के चलते बदल सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Airtel-Jio के बाद Vi ने भी लॉन्च किया वॉइस-ओनली प्लान, तीनों में से किस कंपनी का रिचार्ज सबसे सस्ता? देखें लिस्ट" href=" target="_self">Airtel-Jio के बाद Vi ने भी लॉन्च किया वॉइस-ओनली प्लान, तीनों में से किस कंपनी का रिचार्ज सबसे सस्ता? देखें लिस्ट</a></strong></p>
क्या फोन के आधार पर अलग-अलग किराया लेती है Uber? सरकार ने भेजा नोटिस, कंपनी ने कही यह बात
Related articles