टच कंट्रोल, 30 घंटे बैटरी टाइम, सराउंड साउंड, किफायती दाम में लॉन्च हुए ये धांसू इयरबड्स

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">अगर आप किफायती कीमत में शानदार फीचर्स से लैस इयरबड्स ढूंड रहे हैं तो itel अपनी नई पेशकश लेकर हाजिर है. कंपनी ने भारत में अपने नए वायरलेस इयरबड्स S9 Ultra लॉन्च कर दिए हैं. ये इयरबड पर्लसेंट फिनिश के साथ डुअल टोन डिजाइन में लॉन्च किए गए हैं. कंपनी का कहना है कि ये इमर्सिव 360 डिग्री सराउंड साउंड देते हैं, जो म्यूजिक सुनने के अनुभव को बेहतर बनाती है. आइये इनके अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>30 घंटे का प्लेटाइम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">itel ने अपनी लेटेस्ट ऑफरिंग में 400 mAh की बैटरी दी है, जो 30 घंटे का प्लेटाइम देती है. इसके साथ इन्हें AI एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसिलेसशन (ENC) टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है, जो कॉल के दौरान आसपास के शोर को खत्म कर एकदम साफ आवाज में कॉलिंग एक्सपीरियंस देती है. वाटर रजिस्टेंट के लिए इन इयरबड्स को IPX5 रेटिंग मिली है. यानी पानी के हल्के छींटे और पसीने में ये बिना किसी रुकावट काम कर सकते हैं. इस वजह से इन्हें आउटडोर एक्टिविटी और वर्कआउट के दौरान भी बिना किसी टेंशन इस्तेमाल किया जा सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसी है कनेक्टिविटी?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फास्ट और स्टेबल कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 टेक्नोलॉजी दी गई है. इसमें लगे 10mm के ड्राइव साउंड डिलीवरी को बेहतर बनाते हैं. इसके साथ इसमें टच कंट्रोल और वॉइस एक्टिवेशन सपोर्ट भी दिया गया है. बात चाहे म्यूजिक चलाने की हो या कॉल उठाने की, एक टच से ही सब काम हो जाएगा. चार्जिंग के लिए itel S9 Ultra में टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. ये स्पेस ग्रे और डेजल ब्लैक कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कितनी है कीमत?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी ने S9 Ultra को 899 रुपये में लॉन्च किया है. इन्हें देशभर में रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है और कंपनी इन पर एक साल की वारंटी भी दे रही है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="जल्द लौटेगा 10 रुपये वाला रिचार्ज, वैलिडिटी भी होगी लंबी, जानें कब लागू हो जाएगा TRAI का ऑर्डर" href=" target="_self">जल्द लौटेगा 10 रुपये वाला रिचार्ज, वैलिडिटी भी होगी लंबी, जानें कब लागू हो जाएगा TRAI का ऑर्डर</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version