<p style="text-align: justify;"><strong>Mahakumbh 2025:</strong> आस्था का महापर्व महाकुंभ 2025 सोमवार से शुरू हो रहा है. 45 दिनों तक चलने वाले इस मेले में करोड़ों श्रद्धालु हिस्सा लेंगे. जाहिर तौर पर साइबर ठग भी इस पर अपनी नजरें लगाए बैठे हुए हैं. मेले से पहले कई फर्जी वेबसाइट्स लोगों से मेले की बुकिंग और चंदे के नाम पर धोखाधड़ी कर रही हैं. इसे देखते हुए महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवाड़ की साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है. पुलिस ने कहा है कि लोगों को ऐसी फर्जी वेबसाइट्स से सावधान रहने की जरूरत है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने जारी की एडवायजरी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस की तरफ से जारी एडवायजरी में कहा गया है कि महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की श्रद्धा से खिलवाड़ करने के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया पर कई फर्जी वेबसाइट्स, लिंक और दूसरे प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं. यह गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर (I4C) के संज्ञान में आया है. इसके चलते पिंपरी-चिंचवाड़ साइबर पुलिस लोगों को ऐसे स्कैम से सावधान करने के लिए एडवायजरी जारी कर रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन तरीकों से की जा सकती है ठगी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने कहा है कि लोगों के साथ अलग-अलग तरीके से ठगी की जा सकती है. कुछ फर्जी वेबसाइट्स, लिंक्स और प्लेटफॉर्म्स लोगों से चंदे के नाम पर पैसा ले सकते हैं. इसके अलावा उनसे होटल, टेंट और ठहरने के दूसरे इंतजाम के नाम पर धोखाधड़ी की जा सकती है. इनमें से कुछ प्लेटफॉर्म्स लोगों को वायरस वाली फाइल्स डाउनलोड करने को कह सकते हैं, जिससे यूजर के डिवाइस की एक्सेस हैकर्स के हाथ में जा सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ठगी से बचाव के बताए ये उपाय</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी संदिग्ध वेबसाइट्स और लिंक्स पर क्लिक नहीं करना चाहिए. मेले से संबंधित सभी जानकारी के लिए मेले की आधिकारिक वेबसाइट ही देखें. इसके अलावा किसी भी अनजान या संदिग्ध व्यक्ति के साथ संवेदनशील, वित्तीय जानकारी और पासवर्ड शेयर करें. धोखाधड़ी का संदेह होने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर संपर्क करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="जापान में बन रही दुनिया की पहली ‘फ्यूचर सिटी’, AI से लैस होगा हर घर, ड्रोन और रोबोट करेंगे काम" href=" target="_self">जापान में बन रही दुनिया की पहली ‘फ्यूचर सिटी’, AI से लैस होगा हर घर, ड्रोन और रोबोट करेंगे काम</a></strong></p>
Alert! Mahakumbh 2025 की बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी कर रहीं फेक वेबसाइट्स, पुलिस ने लोगों को किया सावधान
Related articles