<p style="text-align: justify;"><strong>Best Google TV Under 50K:</strong> OTT प्लेटफॉर्म आने के बाद अब कई फिल्मों का मजा थियेटर से पहले घर में ही लिया जा सकता है. अगर घर पर शानदार टीवी लगा हो तो यह मजा दोगुना हो जाता है. बीते कुछ सालों में Smart TV मार्केट में कई नए ऑप्शन उपलब्ध हुए हैं. अगर आप अपने घर के लिए एक शानदार Smart TV ढूंढ रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं. इनमें से आप अपनी जरूरत के हिसाब से टीवी अपने घर ला सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>LG 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart LED TV 55UR7500PSC</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कई शानदार फीचर्स वाले इस टीवी में 4K Ultra HD LED डिस्प्ले दिया गया है. यह 20 Watts की साउंड आउटपुट देता है और इमर्सिव एक्सपीरियंस के लिए इसमें AI Sound (Virtual Surround 5.1) जैसे फीचर दिए गए हैं. यह 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट कनेक्टिविटी के साथ आता है. अमेजन से इसे 43,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Samsung 138 cm (55 inches) D Series Crystal 4K Vivid Pro Ultra HD Smart LED TV</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग का यह टीवी 4K Ultra HD डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 20W की साउंड आउटपुट के लिए पावरफुल स्पीकर लगे हुए हैं. इसका डिस्प्ले HDR, मोशन एक्सीलेटर, 4K अपस्केलिंग आदि को सपोर्ट करता है. इसके स्मार्ट फीचर की बात करें तो इसमें बिक्सबी, वेब ब्राउज, स्मार्ट थिंग्स हब आदि फीचर्स मिलते हैं. अमेजन पर यह 47,990 रुपये में उपलब्ध है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Acer 139 cm (55 inches) Super Series 4K Ultra HD Smart QLED Google TV</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसका Ultra QLED डिस्प्ले 3840 x 2160 रेजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. यह 178 डिग्री का वाइड व्यूइंग एंगल देता है. यह 80 Watts साउंड आउटपुट के साथ आता है और इसमें डॉल्बी एट्मस, डुअल एम्पलीफायर, वूफर और ट्वीटर लगे हुए हैं. यह Android 14 पर रन करता है. इसके साथ वॉइस इलेबल रिमोट मिलता है. अमेजन पर यह अभी 39,999 रुपये में मिल रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Xiaomi 138 cm (55 inches) X Pro QLED Series Smart Google TV L55MA-SIN</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस टीवी में 4K Ultra HD डिस्प्ले मिलता है, जो 60 Hertz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें डॉल्बी ऑडियो के साथ 30W का साउंड आउटपुट मिलता है. कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें 3 HDMI और 2 USB पोर्ट दिए गए हैं. अमेजन पर इसकी कीमत 47,999 रुपये है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>BLACK+DECKER 139 cm (55 inches) A1 Series 4K Ultra HD LED Smart Google TV BXTVGU55UD2875ATIN</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फ्रेमलेस डिजाइन के साथ आने वाले इस टीवी में 4K Ultra HD रेजॉल्यूशन मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसे HDMI और USB पोर्ट से लैस किया गया है. इसमें PRO ट्यून्ड स्पीकर्स मिलते हैं, जो 36 Watts का साउंड आउटपुट देते हैं. यह 4K अपस्केलिंग और डॉल्बी विजन जैसे फीचर्स से लैस है. अमेजन पर इसकी कीमत 36,999 रुपये है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="अब Zepto पर मनमानी का आरोप, iPhone और Android यूजर्स को थमा रहा अलग-अलग बिल, लोगों ने की शिकायत" href=" target="_self">अब Zepto पर मनमानी का आरोप, iPhone और Android यूजर्स को थमा रहा अलग-अलग बिल, लोगों ने की शिकायत</a></strong></p>
Best Google TV Under 50K: घर पर चाहिए थियेटर जैसा एंटरटेनमेंट? ये Smart TV देंगे फुल-ऑन मजा, देखें लिस्ट
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles