<p style="text-align: justify;">BSNL IFTV: देश की इकलौती सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए एक नई सर्विस शुरू की है. कंपनी ने देशभर में इंटीग्रेटेड फ्री टीवी (IFTV) सर्विस शुरू की है. इसमें एक ही प्लेटफॉर्म पर 550 लाइव SD और HD चैनल और 18 से अधिक प्रीमियम OTT ऐप्स मिलेंगे. शुरुआत में कंपनी अपने ग्राहकों को इसकी फ्री सर्विस दे रही है. आइये जानते हैं कि यह सर्विस क्या है और कौन-से यूजर्स इसका फायदा उठा पाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फ्री में सर्विस का आनंद ले पाएंगे यूजर्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">BSNL ने टेक्नोलॉजी पार्टनर स्काईप्रो और OTT प्रोवाइडर प्लेबॉक्सTV के साथ मिलकर यह सर्विस शुरू की है. कंपनी ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म एक ही सब्सक्रिप्शन से सीमलेस एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस प्रदान करता है. यह लाइव टेलीविजन और ऑन-डिमांड OTT कंटेट को एक ही सब्सक्रिप्शन में ले आता है. यह देशभर के यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध होगा. BSNL ने कहा कि देशभर के 40 लाख से अधिक FTTH यूजर्स प्रीमियम टीवी और OTT ऐप्स का फ्री में आनंद ले पाएंगे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अब अलग-अलग ऐप्स की जरूरत नहीं</strong></p>
<p style="text-align: justify;">स्काईप्रो इस सर्विस में टेक्नोलॉजिकल मदद करेगी, वहीं प्लेबॉक्सTV प्रीमियम कंटेट क्यूरेट करेगा. अब यूजर्स को लाइव टीवी और OTT कंटेट देखने के लिए अलग-अलग ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी. वो मोबाइल या अपने टीवी पर एक ही ऐप्स में टीवी के साथ-साथ OTT का मजा ले पाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए BSNL ला रही आकर्षक प्लान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के ग्राहकों की संख्या एक बार बढ़ने के बाद अब कम होने लगी है. कंपनी के सामने अब ग्राहकों को जोड़े रखने की चुनौती है. ऐसे में BSNL लगातार नई सर्विसेस और आकर्षक प्लान ऑफर कर रही है. कंपनी इसी साल देशभर में 4G कनेक्टिविटी लॉन्च करने की योजना बना रही है. इसके अलावा वह मोबाइल और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए भी कई आकर्षक प्लान लॉन्च कर रही हैं, जिनमें सस्ते दामों में कई शानदार बेनेफिट दिए जा रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="भारत में एंट्री के और करीब आई Starlink, लाइसेंस लेने के लिए मानी शर्तें, जानें कब तक शुरू हो सकती है सर्विस" href=" target="_self">भारत में एंट्री के और करीब आई Starlink, लाइसेंस लेने के लिए मानी शर्तें, जानें कब तक शुरू हो सकती है सर्विस</a></strong></p>
BSNL ने दिलाई यूजर्स को मौज, लॉन्च की यह खास सर्विस, फ्री में देख पाएंगे लाइव टीवी और OTT प्लेटफॉर्म
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles