Indian Smartphone Market में इस साल भी रहेगा चीनी कंपनियों का दबदबा, ये नई रणनीति अपना रहीं कंपनियां

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">भारतीय मार्केट में इस साल भी चीन की स्मार्टफोन कंपनियों का दबदबा बने रहने का अनुमान है. विश्लेषकों का कहना है कि इस साल चीनी कंपनियां अपनी ऑफलाइन मौजूदगी बढ़ाने के साथ-साथ मिड-रेंज और प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस करेगी, जिससे उनका वॉल्यूम मार्केट शेयर बना रहेगा और वैल्यू शेयर मजबूत होगा. 2020 से लगातार चीनी कंपनियां भारतीय मार्केट में सबसे आगे बनी हुई हैं. इस साल उनकी शिपमेंट पिछले साल के मुकाबले एक प्रतिशत बढ़कर 75 प्रतिशत पहुंच सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऑफलाइन मौजूदगी बढ़ाने पर कंपनियों का जोर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारत और चीन के रिश्तों में सुधार के बीच चीनी कंपनियां भारत में अपने निवेश को बढ़ा रही है और ऑफलाइन रिटेलर्स के साथ अपने रिश्ते बेहतर कर रही हैं. वनप्लस, पोको और रियलमी जैसी कंपनियां अपने पहले से मौजूद स्टोर को अपग्रेड करने के साथ-साथ देशभर में ऑफलाइन मौजूदगी बढ़ा रही है. वीवो ने नोएडा स्थित डिक्सन टेक्नोलॉजी के साथ जॉइंट वेंचर किया है ताकि स्मार्टफोन्स को भारत में ही मैन्युफैक्चर किया जा सके.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पिछले साल भारत में थे लगभग 25 एक्टिव ब्रांड</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मनीकंट्रोल के अनुसार, विश्लेषकों ने बताया कि भारतीय स्मार्टफोन में कंसोलिडेशन पूरा हो गया है और इस साल किसी भी नई कंपनी के आने या मौजूदा कंपनी के बंद होने की उम्मीद नहीं है. पिछले साल भारत में लगभग 25 एक्टिव स्मार्टफोन ब्रांड थे, जो 2018 में एक्टिव 100 कंपनियों के मुकाबले बड़ी गिरावट है. अगर चीनी कंपनियों की बात करें तो जुलाई-सितंबर तिमाही में टॉप-5 कंपनियों में वीवो, शाओमी, ओप्पो और रियलमी समेत 4 चीनी कंपनियां थीं. मार्केट शेयर में इनकी हिस्सेदारी 60 प्रतिशत थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मार्केट में वृद्धि की दर रहेगी धीमी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस साल भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में वृद्धि की दर धीमी रहेगी और शिपमेंट 16 करोड़ से पार पहुंचने की उम्मीद है. हालांकि, धीमी वृद्धि के बाद भी वैल्यू ग्रोथ बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसकी वजह कंपनियों की तरफ से प्रीमियम स्मार्टफोन लाने का बढ़ता ट्रेंड है. 2025 में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट 50 बिलियन डॉलर की वैल्यू को पार कर सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="सावधान! आपकी ये 5 आदतें फोन को कर देगी खराब, लंबा चलाना है तो कभी न करें ये काम" href=" target="_self">सावधान! आपकी ये 5 आदतें फोन को कर देगी खराब, लंबा चलाना है तो कभी न करें ये काम</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version