iPhone 16 से लेकर दूसरे प्रोडक्ट्स पर भारी छूट, Apple ने कर दी मौज, यहां के ग्राहक उठा सकेंगे फायदा

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल चार दिनों तक अपने प्रोडक्ट्स के दाम कम कर रही है. 4 जनवरी से ऐपल के आईफोन और दूसरे प्रोडक्ट्स की कीमत लगभग 6,000 रुपये तक कम रहेगी. इसका फायदा चीन के ग्राहकों को मिलेगा. यहां ऐपल को Huawei से कड़ी टक्कर मिल रही है और चीनी कंपनी भी अपने कई स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दे रही है. बता दें, कि चीनी स्मार्टफोन मार्केट के प्रीमियम सेगमेंट में ऐपल सबसे बड़ी कंपनी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आईफोन 16 प्रो मॉडल पर सबसे ज्यादा छूट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">4 जनवरी से अगले 4 दिनों तक चीन में आईफोन प्रो मॉडल्स पर 500 युआन (लगभग 5,850 रुपये) तक की छूट मिलेगी. यहां आईफोन 16 प्रो की कीमत 7,999 युआन (लगभग 93,705 रुपये) और 16 प्रो मैक्स की कीमत (लगभग 1.17 लाख रुपये) है. डिस्काउंट के बाद इनकी कीमत और कम हो जाएगी. आईफोन 16 सीरीज के अलावा यहां पुराने आईफोन मॉडल्स और कंपनी के दूसरे कुछ प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. पिछले साल भी ऐपल ने 4 दिन अपने प्रोडक्ट्स की कीमत कम की थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Huawei भी दे रही डिस्काउंट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">प्रीमियम सेगमेंट में अपनी सेल बढ़ाने के लिए Huawei भी अपने मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है. Huawei का प्रीमियम फोन Pura 70 Ultra (1TB) अब लगभग 1.06 लाख रुपये में मिल रहा है, जबकि लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 1.28 रुपये थी. इसी तरह कंपनी का फोल्डेबल फोन Mate X5 पर 19 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 1.23 लाख रुपये में मिल रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्मार्टफोन खरीदने पर सब्सिडी देगी चीनी सरकार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">चीनी की अर्थव्यवस्था इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रही है और अमेरिकी प्रतिबंध स्थिति को और खराब बना रहे हैं. इससे उबरने और घरेलू मांग बढ़ाने के लिए सरकार ने स्मार्टफोन, टैबलेट और स्मार्टवॉच आदि की खरीद पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है. अभी तक चीन में कार और होम अप्लायंस पर सब्सिडी मिलती थी. अब इसका दायरा बढाते हुए स्मार्टफोन आदि को भी इसमें शामिल कर लिया गया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="BSNL बंद कर रही है अपनी यह सर्विस, लाखों ग्राहकों पर पड़ेगा असर, 15 जनवरी तक का समय" href=" target="_self">BSNL बंद कर रही है अपनी यह सर्विस, लाखों ग्राहकों पर पड़ेगा असर, 15 जनवरी तक का समय</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!