Smartphone के दीवानों का इंतजार खत्म! अब डिवाइसों में मिलेगी Silicon-Carbon बैटरी, जानें डिटेल्स

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Silicon-Carbon Battery:</strong> साल 2025 स्मार्टफोन की दुनिया में बड़ा बदलाव लेकर आ रहा है. खासकर बैटरी के मामले में. अब पारंपरिक लिथियम-आयन बैटरियों का जमाना खत्म होने वाला है और उनकी जगह लेगी नई सिलिकॉन-कार्बन (SiC) बैटरी. इन बैटरी की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये ज्यादा बड़ी नहीं होती हैं लेकिन ये ज्यादा ताकतवर होती हैं. साधारण बैटरी के मुकाबले ये 12.8% ज्यादा क्षमता देती हैं. आइए जानते हैं उन स्मार्टफोन्स के बारे में जिनमें अब सिलिकॉन-कॉर्बन बैटरी मिल रही हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>POCO X7 Pro</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">POCO ने बजट सेगमेंट में अपनी पहचान बनाई है. इस स्मार्टफोन में यूजर को 6000mAh की बैटरी मिल जाती है. ये बैटरी 90W के चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है. इस डिवाइस का डिस्प्ले और बैटरी परफॉर्मेंस शानदार है. गेमिंग के लिए यह फोन बजट फ्रेंडली ऑप्शन माना जाता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>iQOO 13</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">गेमिंग प्रेमियों का पसंदीदा ब्रांड iQOO भी इस लिस्ट में शुमार है. आईकू 13 में कंपनी ने 6000mAh की बैटरी उपलब्ध कराई है. ये बैटरी 120W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा ये डिवाइस Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है. इस डिवाइस की कीमत 54,999 रुपये है. वहीं, इसका वजन 213 ग्राम है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>OnePlus 13 Series</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">वनप्लस ने अपनी 13 सीरीज में SiC बैटरी का इस्तेमाल किया है. वनप्लस 13 में कंपनी ने 6000mAh की बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 100W के वायर्ड और 50W के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही ये स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite और Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. OnePlus 13 की कीमत 69,999 रुपये और OnePlus 13R की कीमत 42,999 रुपये है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Vivo X200 Series</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">वीवो ने दिसंबर 2024 में अपनी X200 सीरीज लॉन्च की है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 5800mAh की बैटरी उपलब्ध कराई है. वहीं, Vivo X200 Pro में कंपनी ने 6000mAh की बैटरी प्रदान कराई गई है. ये फोन नॉर्मल इस्तेमाल में 1 दिन से ज्यादा का बैकअप देते हैं. इस सीरीज की कीमत 60 हजार रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 90 हजार रुपये तक जाती है. इस सीरीज में यूजर्स को बेहतरीन कैमरा सेटअप भी मिल जाता है. हालांकि, बड़े ब्रांड्स के फ्लैगशिप जैसे प्रो मैक्स और अल्ट्रा मॉडल्स में SiC बैटरी का इंतजार अभी बाकी है. लेकिन इस साल और भी बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन आने की उम्मीद जताई जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" है DeepSeek जिसने बढ़ा दी ChatGPT की टेंशन! जानें स्मार्टफोन और लैपटॉप में कैसे करें इस्तेमाल</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!