WhatsApp पर मिलेंगे ये 2 नए शानदार फीचर्स, कई मुश्किल कामों को कर देंगे आसान, जानें डिटेल्स

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">WhatsApp अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स लाती रहती है. इसी कड़ी में कंपनी 2 नए फीचर्स ला रही है. इसमें एक फीचर में रेगुलर चैट में इवेंट क्रिएट करने की सुविधा मिलेगी तो दूसरे में यूजर्स पोल ऑप्शन में फोटो लगा पाएंगे. दोनों ही फीचर्स यूजर्स के लिए कई मुश्किलें हल कर देंगे. फिलहाल कंपनी इन पर काम कर रही है और आगामी अपडेट्स में इसे यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रेगुलर चैट में क्रिएट कर पाएंगे इवेंट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अभी तक WhatsApp ग्रुप चैट्स और कम्युनिटी ग्रुप में यह सुविधा दे रही थी. अब इसे रेगुलर चैट्स में भी शामिल किया जा रहा है. नया फीचर आने के बाद यूजर्स को गैलरी, कैमरा और लोकेशन आदि के साथ इवेंट का भी ऑप्शन दिखेगा. इस पर टैप करने के बाद इवेंट को नाम देना होगा और इसकी तारीख चुननी होगी. यूजर चाहे तो इसकी बाकी जानकारी भी दे सकता है. इस फीचर में इवेंट खत्म होने का टाइम भी लिखा जा सकेगा. ताकि सामने वाले यूजर्स को पता चल सके कि इवेंट कितने समय तक चलेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">अभी इस फीचर पर काम चल रहा है और पहले इसे बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. इसके बाद मिले फीडबैक के आधार पर कंपनी इसमें जरूरी बदलाव कर इसे धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर देगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पोल में मिलेगा फोटो लगाने का ऑप्शन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रेगुलर चैट में इवेंट के साथ-साथ WhatsApp पोल में फोटो लगाने के फीचर पर काम कर रही है. यह फीचर आने के बाद चैनल ऑनर को हर पोल ऑप्शन के साथ एक फोटो अटैच करने का ऑप्श मिलेगा. हर पोल के वोटर्स के पास हर पोल ऑप्शन की एक विजुअल रिप्रजेंटेशन होगी. इससे उन्हें वोट देने से पहले ऑप्शन को आसानी से समझने को मौका मिलेगा. यह उस स्थिति में अधिक कारगर हो सकता है, जहां सिर्फ टेक्स्ट से किसी बात को समझाना मुश्किल है. यह खासकर डिजाइन, ट्रैवल और फूड आदि टॉपिक्स पर बने चैनल के लिए कई मुश्किलें आसान कर देगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="MahaKumbh 2025: यूपी पुलिस ने महाकुंभ में साइबर फ्रॉड से बचने के लिए बनाया मास्टर प्लान, स्कैमर्स पर ऐसे रखेगी नजर" href=" target="_self">MahaKumbh 2025: यूपी पुलिस ने महाकुंभ में साइबर फ्रॉड से बचने के लिए बनाया मास्टर प्लान, स्कैमर्स पर ऐसे रखेगी नजर</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version