"…इस बात में नहीं आई शर्म", Elon Musk की एक्स गर्लफ्रेंड ने यूज किया Grok 3, शेयर किया अपना एक्सपीरियंस

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">Elon Musk की कंपनी xAI ने आज अपना नया AI मॉडल Grok 3 लॉन्च कर दिया है. मस्क ने इसे दुनिया का सबसे स्मार्ट AI बताया है. यह मॉडल रीजनिंग कैपेबिलिटीज के साथ लॉन्च हुआ है और कंपनी का दावा है कि इसने कई बेंचमार्क में दूसरे AI मॉडल्स को पछाड़ दिया है. इसकी लॉन्च से पहले मस्क की एक्स गर्लफ्रेंड और xAI में महत्वपूर्ण पार्टनर शिवॉन जिलिस ने इस AI मॉडल के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या बताया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसा रहा शिवॉन का एक्सपीरियंस?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शिवॉन ने कहा कि उन्होंने फिजिक्स पर कोई ऑडियोबुक सुनने की बजाय ग्रोक 3 के साथ कुछ समय बताया और कई साइंटिफिक टॉपिक्स पर बात की. शिवॉन ने बताया कि उन्होंने बायोलॉजी से अपनी शुरुआत की और कई टॉपिक्स समझे. शिवॉन के मुताबिक, उन्हें सबसे खास बात यह लगी कि इस मॉडल को किसी भी सवाल का जवाब देना मूर्खतापूर्ण नहीं लगा. इस वजह से उन्हें ऐसे सवाल पूछते हुए भी शर्म नहीं आई, जिनके बारे में वो किसी इंसान से पूछते समय हिचकिचा सकती हैं. उन्होंने बताया कि वो लंबे समय से फिजिक्स के बारे में सीखना चाहती थी और अब ग्रोक यह काम कर सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ग्रोक 3 ने लाइव डेमो में दिखाई अपनी कैपेबिलिटीज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">लॉन्च के दौरान लाइव डेमो में ग्रोक 3 ने न सिर्फ साइंटिफिक और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपनी कैपेबिलिटीज दिखाईं, बल्कि एंटरटेनेमंट और क्रिएटिव क्षेत्र में भी यह अपनी छाप छोड़ने में सफल रहा. यह मॉडल रीजनिंग, विस्तृत रिसर्च और क्रिएटिव टास्क पूरे कर सकता है. कंपनी का दावा है कि इसने मैथ के सवालों और PhD लेवल की साइंस प्रॉब्लम को सुलझाने की क्षमता को टेस्ट करने वाले AIME और GPQA आदि बेंचमार्क टेस्ट में GPT-4o को पछाड़ दिया है. ग्रोक 3 पुराने मॉडल की तुलना में 10 गुना अधिक कंप्यूटिंग पावर का यूज करता है और इसे बड़े डेटा सेट के साथ ट्रेनिंग दी गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="3 रुपये से भी कम की लागत में दे रही लंबी वैलिडिटी, डेटा और कॉलिंग, इस कंपनी ने मचाई धूम" href=" target="_self">3 रुपये से भी कम की लागत में दे रही लंबी वैलिडिटी, डेटा और कॉलिंग, इस कंपनी ने मचाई धूम</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version