क्या TikTok को खरीदेंगे Elon Musk? जवाब में कही ऐसी बात, सुनकर रह जाएंगे हैरान

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">अमेरिका में बिकने की कगार पर खड़ी TikTok को अभी तक कोई खरीदार नहीं मिला है. पहले अमेरिकी अरबपति Elon Musk का नाम संभावित खरीदारों की सूची में सबसे आगे था. अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने भी कह दिया था कि अगर मस्क टिकटॉक को खरीदते हैं तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है. अब मस्क ने इस सवाल का ऐसा जवाब दिया है, जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए हैं. आइए जानते हैं कि उन्होंने टिकटॉक को खरीदने के सवाल का क्या जवाब दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मैं कंपनियां नहीं खरीदता- मस्क</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जनवरी में हुए एक बातचीत में मस्क ने कहा था कि उन्होंने टिकटॉक खरीदने के लिए बोली नहीं लगाई है. उन्होंने कहा, "मेरे ऐसे कोई प्लान नहीं है कि मेरे पास टिकटॉक हो तो मैं क्या करुंगा." उन्होंने कहा कि वो खुद शॉर्ट वीडियो ऐप यूज नहीं करते हैं और उन्हें इस ऐप के फॉर्मेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. मस्क ने आगे कहा, "मैं टिकटॉक को खरीदने के लिए उतावला नहीं हूं. मैं आमतौर पर कंपनियों को एक्वायर नहीं करता हूं. यह बहुत दुर्लभ है. मैं बिल्कुल शुरुआत से कंपनियों को बनाता हूं." ट्विटर और अब एक्स की खरीद को उन्होंने असामान्य बताया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मस्क को टिकटॉक बेचना चाहता था चीन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि चीन सरकार टिकटॉक को मस्क को बेचना चाहती है. इसके अलावा कई अन्य रिपोर्ट्स में भी कहा गया था कि टिकटॉक को खरीदने वालों की संभावित सूची में मस्क का नाम सबसे ऊपर है. हालांकि, अब मस्क के बयान ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>टिकटॉक का बिकना इसलिए जरूरी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">टिकटॉक का मालिकाना हक चीनी कंपनी ByteDance के पास है. शॉर्ट वीडियो ऐप पर आरोप लगे थे कि वह अमेरिकी यूजर्स का डेटा चीनी सरकार के साथ शेयर करती है. इसे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा मानते हुए अमेरिका में इस पर बैन लगा दिया था. अब अगर टिकटॉक को अमेरिका में अपना संचालन जारी रखना है तो उसे मालिकाना हक किसी अमेरिकी कंपनी को बेचना होगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="BSNL यूजर्स की होने वाली है मौज! इस काम के लिए सरकार ने मंजूर कर दिए पैसे, जल्द मिलेगा फायदा" href=" target="_self">BSNL यूजर्स की होने वाली है मौज! इस काम के लिए सरकार ने मंजूर कर दिए पैसे, जल्द मिलेगा फायदा</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version