<p style="text-align: justify;">अगर आप नया फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो RAM पर ध्यान देना जरूरी है. कुछ समय पहले तक प्रोसेसर को फोन का सबसे जरूरी फैक्टर माना जाता था, लेकिन अब AI आने के बाद फोन में ज्यादा RAM होना जरूरी हो गया है. बड़ी RAM होने पर फोन स्मूदली फंक्शन करता है और इसके हैंग होने की संभावना कम हो जाती है. आइए जानते हैं कि RAM फोन में क्यों जरूरी होती है और आपके नए फोन में कितनी RAM होनी चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फोन में क्यों जरूरी है RAM?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">RAM यानी रैंडम एक्सेस मेमोरी. यह टेंपरेरली डेटा स्टोर करने के काम आती है. जब आप फोन में कोई ऐप यूज कर रहे होते हैं तो यह RAM पर ही स्टोर होती है. इस वजह से फोन को बार-बार ऐप को बिल्कुल शुरुआत से ओपन नहीं करना पड़ता. जब भी आप फोन पर कोई ऐप या फाइल ओपन करते हैं तो यह RAM पर लोड होकर RAM पर ही रहती है. बड़ी RAM होने से कई ऐप एक साथ काम कर सकती है और फोन की स्पीड स्लो नहीं होती. अब AI आने से RAM की जरूरत बढ़ गई है क्योंकि AI ऐप्स को रन करने के लिए रियल टाइम में ज्यादा डेटा प्रोसेस करना पड़ता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कंपनियां बढ़ाने लगी हैं RAM</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आजकल नए फोन्स में बड़ी RAM आने लगी है. आईफोन के नए मॉडल्स में 8 GB RAM मिल रही है तो सैमसंग गैलेक्सी S25 में 12GB RAM को स्टैंडर्ड रखा गया है. गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में 12 GB RAM दे रही है तो OnePlus 13 में 24GB तक RAM मिल रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नए फोन में कितनी होनी चाहिए RAM?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप 15,000 रुपये की रेंज में नया फोन खरीदना चाहते हैं तो कम से 6 GB RAM वाला मॉडल लें. अगर आप 15,000-20,000 रुपये खर्च कर नया फोन ले रहे हैं तो 8 GB RAM चुनें. प्रीमियम सेगमेंट में कम से कम 12 GB RAM वाला फोन लेने की कोशिश करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Valentine’s Day के लिए ढूंढ रहे हैं तोहफे? गिफ्ट करें ये Apple प्रोडक्ट्स, दिन बन जाएगा और खास" href=" target="_self">Valentine’s Day के लिए ढूंढ रहे हैं तोहफे? गिफ्ट करें ये Apple प्रोडक्ट्स, दिन बन जाएगा और खास</a></strong></p>
नया फोन खरीदने की तैयारी है तो RAM पर जरूर दें ध्यान, फोन में करती है यह काम, जानें जरूरी बातें
Related articles