फांसी लगाकर आत्महत्या करना चाह रहा था युवक, Meta के अलर्ट ने बचा ली जान, मौके पर पहुंच गई पुलिस

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में Meta के अलर्ट और पुलिस की सक्रियता से एक युवक की जान बच गई. दरअसल, मकान के बंटवारे को लेकर विवाद होने पर हताश एक युवक फांसी लगाकर जान देना चाह रहा था. इसे लेकर उसने वीडियो लाइव कर दिया. Facebook और Instagram आदि की मालिकाना हक वाली कंपनी मेटा ने इसे डिटेक्ट कर लिया और स्थानीय पुलिस को अलर्ट कर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मौके पर पहुंच पुलिस ने युवक को बचाया</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मेटा से अलर्ट मिलने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस लोकेशन के आधार पर युवक के पास पहुंची. पुलिस उसे समझा-बुझाकर थाने लाई और उससे पूछताछ की. युवक ने बताया कि उसके भाई ने उसे मकान में हिस्सा नहीं दिया. इससे दुखी होकर उसने फांसी लगाने से संबंधी वीडियो लाइव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने युवक की काउंसलिंग करवाई और उसे परिजनों को सौंप दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पहले भी बच चुकी हैं ऐसे कई जानें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यह पहला मौका नहीं है, जब उत्तर प्रदेश पुलिस और मेटा की सक्रियता से लोगों की जान बची है. सितंबर में अपने पति द्वारा छोड़ दिए जाने से दुखी एक महिला को बचाया गया था. उस महिला ने गले में फंदा डालकर वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. इसके बाद मेटा से मिले अलर्ट की मदद से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को बचा लिया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अब तक बचाई जा चुकी हैं 656 जानें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बीते करीब दो सालों में यूपी पुलिस मेटा से मिले अलर्ट के कारण 656 जानें बचा पाने में सफल हुई है. बता दें कि दोनों के बीच 2023 में एक पार्टनरशिप हुई थी. इसके तहत मेटा आत्महत्या के अंदेशे वाली पोस्ट डिटेक्ट होते ही ईमेल या फोन से पुलिस को अलर्ट जारी कर देती है. इसके लिए डीजीपी हेडक्वार्टर में एक सोशल मीडिया सेंटर बनाया गया है. यह अलर्ट को एनालाइज करता है, उस व्यक्ति की लोकेशन का पता लगाता है और संबंधित जिले की पुलिस को मौके पर भेजता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Apple आज ला सकती है iPhone SE 4, मिलेंगे कई अपग्रेड्स, लॉन्च से पहले जानें फीचर्स और कीमत" href=" target="_self">Apple आज ला सकती है iPhone SE 4, मिलेंगे कई अपग्रेड्स, लॉन्च से पहले जानें फीचर्स और कीमत</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version