मूवीज देखनी हो या वेब सीरीज, घर पर ही सिनेमाहॉल जैसा एक्सपीरियंस देंगे ये Smart Tv, देखें लिस्ट

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Best Google TV Under 50K:</strong> घर पर बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV लगा हो तो थियेटर जैसा मजा आता है. आजकल बाजार में कई शानदार टीवी मौजूद हैं, जो हाई-क्वालिटी विजुअल के साथ-साथ दमदार ऑडियो भी देते हैं. इन स्मार्ट टीवी में सारे एडवांस्ड फीचर्स होते हैं, जिसकी मदद से एंटरटेनमेंट के साथ-साथ दूसरे काम भी निपटाए जा सकते हैं. अगर आप अपने घर ऐसा ही कोई स्मार्ट टीवी लाना चाहते हैं तो हम आपके लिए 50,000 रुपये से कम कीमत वाले ऑप्शंस की लिस्ट लेकर आए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>LG 139 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart LED TV 55UR7500PSC</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस टीवी में 4K Ultra HD (3840×2160) डिस्प्ले मिलता है, जो 60 hertz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें गेमिंग कंसोल, सेट टॉप बॉक्स आदि कनेक्ट करने के लिए 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट मिलते हैं. यह 20 Watts साउंड आउटपुट देता है और इमर्सिव एक्सपीरियंस के लिए इसमें AI साउंड फीचर दिया गया है. बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें WebOS 23, फिल्ममेकर मोड, HDR 10, गेम ऑप्टिमाइजर, AI ब्राइटनेस कंट्रोल और 4K अपस्केलिंग आदि मिलते हैं. अमेजन पर यह 41,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ONIDA 139 cm (55 inches) Nexg Series 4K Ultra HD Smart Google QLED TV QZ55UI</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ओनिडा के इस टीवी में भी 4K Ultra HD डिस्प्ले मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 HDMI और 2 USB पोर्ट्स मिलते हैं. यह 20 Watts साउंड आउटपुट, डॉल्बी डिजिटल एंड डिजिटल प्लस, सराउंड साउंड के साथ आता है. स्मार्ट टीवी फीचर के तौर पर इसमें गूगल टीवी, वॉइस सर्च, गूगल प्ले आदि मिलते हैं. अमेजन से इसे 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Acer 139 cm (55 inches) Super Series 4K Ultra HD Smart QLED Google TV</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसका Ultra QLED डिस्प्ले 3840 x 2160 रेजॉल्यूशन और 120 Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. यह 178 डिग्री का वाइड व्यूइंग एंगल देता है. यह 80 Watts साउंड आउटपुट के साथ आता है और इसमें डॉल्बी एट्मस, डुअल एम्पलीफायर, वूफर और ट्वीटर लगे हुए हैं. यह Android 14 पर रन करता है. इसके साथ वॉइस इलेबल रिमोट मिलता है. अमेजन पर यह अभी 36,999 रुपये में मिल रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>BLACK+DECKER 139 cm (55 inches) A1 Series 4K Ultra HD LED Smart Google TV BXTVGU55UD2875ATIN</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फ्रेमलेस डिजाइन के साथ आने वाले इस टीवी में 4K Ultra HD रेजॉल्यूशन मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसे HDMI और USB पोर्ट से लैस किया गया है. इसमें PRO ट्यून्ड स्पीकर्स मिलते हैं, जो 36 Watts का साउंड आउटपुट देते हैं. यह 4K अपस्केलिंग और डॉल्बी विजन जैसे फीचर्स से लैस है. अमेजन पर इसकी कीमत 36,999 रुपये है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Apple की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, App Store से हटा दीं 1.35 लाख Apps, जानें कारण" href=" target="_self">Apple की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, App Store से हटा दीं 1.35 लाख Apps, जानें कारण</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version