<p style="text-align: justify;">Smartphone रखने को लेकर लोगों की आदतों में थोड़ा बदलाव आया है. आजकल लोग पहले की तुलना में अधिक समय तक स्मार्टफोन रख रहे हैं. यानी लोग नया फोन खरीदने की बजाय अपने पुराने फोन का यूज ज्यादा कर रहे हैं. ऐसे में सॉफ्टवेयर अपडेट बहुत जरूरी हो जाता है. कुछ साल पहले तक एंड्रॉयड फोन में ज्यादा OS अपडेट नहीं मिलती थी, लेकिन अब यह स्थिति बदली है. आइए उन तीन कंपनियों के बारे में जानते हैं, जो सबसे ज्यादा समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट प्रदान करती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Google</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Pixel 8 सीरीज के साथ गूगल ने 7 सालों तक Android OS अपडेट देने का ऐलान किया था. इसके साथ ही गूगल ने कहा कि वह पुराने पिक्सल मॉडल को भी अतिरिक्त दो सालों तक अपडेट देगी. इस तरह गूगल लंबे समय तक OS अपडेट देने वाली कंपनी बन गई है. यूजर्स को भी इससे कई फायदे होते हैं. उसे अपने पुराने में नए फीचर्स मिलते रहते हैं और सिक्योरिटी बग्स को लेकर भी चिंता करने की जरूरत नहीं रहती.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Samsung</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सॉफ्टवेयर अपडेट के मामले में सैमसंग भी गूगल के बराबर खड़ी है. कंपनी अपनी फ्लैगशिप सीरीज और नए डिवाइस पर 7 साल के OS अपडेट की बात कहती है. इसके अलावा गैलेक्सी A-सीरीज में 6 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी पैचेज की गारंटी देती है. यह इसके मुकाबले वाली कई कंपनियों की तुलना में बेहतर है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Apple</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऐपल लगातार सॉफ्टवेयर अपडेट के मामले में आगे रही है. शुरुआती सालों में OS अपडेट को लेकर एंड्रॉयज का रवैया ढुलमुल था, वहीं ऐपल अपने डिवाइस को तीन साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देती थी. आईफोन 6 लॉन्च होने के बाद से अब ऐपल कम से कम 5 सालों तक सॉफ्टवेयर अपडेट प्रदान करती है. हालांकि, ऐपल ने इसे लेकर कभी गारंटी नहीं दी है. उसके कई फोन को 5 से भी ज्यादा बार अपडेट मिली है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Indian Railways ले आई SuperApp, एक जगह ही मिलेंगी सारी सर्विसेस, यूज करना है आसान" href=" target="_self">Indian Railways ले आई SuperApp, एक जगह ही मिलेंगी सारी सर्विसेस, यूज करना है आसान</a></strong></p>
ये कंपनियां देती हैं सबसे लंबे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट, Smartphone को होते हैं कई फायदे, देखें लिस्ट
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles