शादी के लिए Instagram पर ज्योतिषी के चक्कर में पड़ी लड़की, लग गया 6 लाख रुपये का चूना! आप ऐसे रहें सावधान

- Advertisement -



<div id=":1hh" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" style="text-align: justify;" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":1k4" aria-controls=":1k4" aria-expanded="false">
<p>Instagram इस्तेमाल करने के साथ साथ आपको सेफ्टी टिप्स का भी ख्याल रखना चाहिए. इन दिनों देश में साइबर क्राइम के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जो हैरान कर देने वाला है. इस मामले में महिला से प्रेम विवाह के नाम पर करीब 6 लाख रुपए ठग लिए गए हैं. आज हम आपको पूरा मामला बताएंगे, साथ ही आसान सेफ्टी टिप्स भी बताएंगे, जिसकी मदद से आप खुद का बचाव कर सकते हैं.</p>
<p><strong>जानें पूरा मामला</strong><br /><br />दरअसल, पीड़ित महिला प्रिया इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी की निवासी है और एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है. उसने पुलिस से शिकायत की है कि 5 जनवरी को उसे &lsquo;splno1indianastrologer&rsquo; नाम का एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल मिला, जिसमें एक अघोरी बाबा की तस्वीर लगी थी और ज्योतिष में विशेषज्ञता का दावा किया गया था. अपने भविष्य के बारे में जानने के लिए प्रिया ने अकाउंट पर मैसेज किया और एक व्यक्ति ने उससे कंटेंट किया. &nbsp;इसके बाद व्हाट्सएप के जरिए उसके साथ अपना नाम और डेट ऑफ बर्थ शेयर करने के बाद फ्रॉड करने वाले ने उसे बताया कि वह प्रेम विवाह करेगी, लेकिन उसकी कुंडली में कुछ ज्योतिषीय समस्याएं हैं. इसके लिए महिला को खास पूजा करने को कहा गया. <br /><br />शुरुआत में महिला को 1,820 रुपये देने के लिए कहा गया था. महिला ने ने बिना किसी हिचकिचाहट के सहमति जताते हुए पैसे भेज दिए. धीरे धीरे उससे और ज्यादा पैसे की डिमांड होने लगी. जब तक महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है, तब तक वह लगभग 6 लाख रुपये का भुगतान कर चुकी थी.<br /><br /><strong>इंस्टाग्राम यूज करते समय इन बातों का रखें ध्यान</strong><br /><br />सबसे पहले आपको ये देखना चाहिए कि आपका इंस्टाग्राम कितने डिवाइस पर लॉगइन है. इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.<br /><br />1. सबसे पहले आपको ऐप ओपन करनी होगी<br />2. प्रोफाइल में जाने के बाद राइट साइड में ‘3 dots’ पर क्लिक करें.<br />3. यहां पर आपको अकाउंट सेंटर नजर आएगा.<br />4. अकाउंट सेंटर के बाद आपको ‘पासवर्ड एंड सिक्योरिटी’ में जाएं.<br />5. &nbsp;इसमें जाने के बाद ‘Where are you logged in’ पर जाएं.<br />6. यहां आपको सभी डिवाइस की लिस्ट नजर आ जाएगी, जहां से आपका अकाउंट लॉगइन किया गया था.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a title="UPI यूजर्स को लगा बड़ा झटका! अब अलग-अलग सर्विसेज के लिए चुकानी होगी फीस, इस कंपनी ने की शुरुआत" href=" target="_self">UPI यूजर्स को लगा बड़ा झटका! अब अलग-अलग सर्विसेज के लिए चुकानी होगी फीस, इस कंपनी ने की शुरुआत</a></strong></p>
</div>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version