<p style="text-align: justify;">इन दिनों AI टूल्स का बोलबाला है. बड़ी से बड़ी टेक कंपनी नया AI टूल लाने पर काम कर रही है. DeepSeek के बाद अब एक और चीनी कंपनी ByteDance ने नया AI टूल OmniHuman-1 लॉन्च किया है, जो एक फोटो से पूरा वीडियो बना सकता है. कंपनी का दावा है कि यह पहले से मौजूद मॉडल से बेहतर काम करता है और एकदम असली दिखने वाले वीडियो जनरेट कर सकता है. फोटो से बनने वाले वीडियो में लोग बातें करते हुए, इंस्ट्रमेंट आदि यूज करते हुए नजर आ रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है इस AI टूल की खास बातें?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एक रिसर्च पेपर में कंपनी ने दावा किया है कि नया टूल हर आस्पेक्ट रेशो वाली इमेज से वीडियो बना सकता है. चाहे फोटो पोर्ट्रेट हो, क्लोज-अप हो या फुल बॉडी, यह टूल एकदम असली दिखने वाले हाई-क्वालिटी वीडियो जनरेट कर सकता है. कंपनी का कहना है कि यह टूल मल्टीमॉडल कंडीशनिंग की मदद से इनपुट को हलचल, इशारों और एक्सप्रेशन में बदलता है. सिर्फ चेहरे के भाव बदलने या इंसानी आवाज जोड़ने वाले मॉडल की तुलना में यह एक कदम आगे है. कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद इस टूल से बनाए गए एक वीडियो में अल्बर्ट आइंस्टीन को एक ब्लैकबोर्ड के आगे खड़े होकर बात करते हुए दिखाया गया है. इसमें उनके हाथ हिलते हुए भी नजर आ रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हजारों घंटों के वीडियो से दी गई है ट्रेनिंग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">TikTok की मालिक कंपनी ByteDance ने बताया कि इस टूल को ट्रेनिंग देने के लिए 18,700 घंटे के इंसानों के वीडियो दिखाए गए हैं. इसके अलावा इसे टेक्स्ट, फिजिकल पोज और ऑडियो आदि के सहारे ट्रेनिंग दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि ByteDance ने इस टूल को TikTok पर मौजूद वीडियो की मदद लेकर ट्रेनिंग दी गई है. कंपनी का कहना है कि यह अलग-अलग इनपुट के आधार पर असली जैसा वीडियो बना देता है और इसे लिमिटेड डेटा की जरूरत होती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="iPhone बन जाएगा पूरे घर का रिमोट! कमाल की टेक्नोलॉजी ला रही Apple, हासिल किया पेटेंट" href=" target="_self">iPhone बन जाएगा पूरे घर का रिमोट! कमाल की टेक्नोलॉजी ला रही Apple, हासिल किया पेटेंट</a></strong></p>
DeepSeek के बाद TikTok बनाने वाली कंपनी ने किया कमाल, ले आई नया AI टूल, फोटो से बनेगा असली जैसा दिखने वाला वीडियो
Related articles