<p style="text-align: justify;">इन दिनों Apple iPhone 17 सीरीज को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. यह सीरीज सितंबर में लॉन्च हो सकती है और इसमें डिजाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा फीचर्स के मामले में कई बड़े अपग्रेड मिलने की उम्मीद है. अब एक ताजा रिपोर्ट में पता चला है कि यह सीरीज फास्टर कनेक्टिविटी के साथ आएगी. इसके लिए ऐपल ने खास तैयारी की है. आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऐपल यूज करेगी इन-हाउस चिप</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन 17 सीरीज के लिए ऐपल थर्ड-पार्टी को छोड़कर इन-हाउस वाई-फाई चिप्स यूज करेगी. इस सीरीज के सभी मॉडल मे ऐपल की डिजाइन की हुई वाई-फाई चिप होंगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल क्वालकॉम और ब्रॉडकॉम की जगह अपनी चिप यूज करेगी. आईफोन 17 एयर को छोड़कर सीरीज के सभी मॉडल में यह चिप होगी, जबकि एयर मॉडल में C1 चिप दे सकती है. इससे लागत कम होने के साथ कनेक्टिविटी तेज होगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये हो सकते हैं आगामी सीरीज के फीचर्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऐपल आगामी सीरीज में आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स को लॉन्च कर सकती है. इन सभी मॉडल में ProMotion डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. आईफोन 17 और आईफोन 17 एयर में ऐपल का A19 चिपसेट हो सकता है, तो प्रो मॉडल में A19 Pro चिपसेट मिलने की उम्मीद है. आईफोन 17 और आईफोन 17 में कम से कम 8GB और प्रो मॉडल्स में 12GB RAM दी जा सकती है. कैमरा की बात करें तो सीरीज में सेल्फी के लिए 24MP का फ्रंट लेंस मिल सकता है, वहीं प्रो मॉडल्स में 48MP का नया टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है. आईफोन 17 एयर में 48MP का सिंगल रियर कैमरा आ सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये है अनुमानित कीमत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारत में आईफोन 17 की अनुमानित कीमत 79,900 रुपये हो सकती है. एयर मॉडल के लिए करीब 10,000 रुपये अतिरिक्त चुकाने पड़ सकते हैं. आईफोन 17 प्रो की शुरुआती कीमत 1.20 लाख और प्रो मैक्स की 1.45 लाख हो सकती है. हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="मोबाइल का ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन कवर हो गया पीला? इन तरीकों से करें सफाई, वापस आ जाएगी नए जैसी चमक" href=" target="_self">मोबाइल का ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन कवर हो गया पीला? इन तरीकों से करें सफाई, वापस आ जाएगी नए जैसी चमक</a></strong></p>
iPhone 17 सीरीज में मिलेगी फास्ट कनेक्टिविटी, Apple कर रही है यह खास तैयारी
Related articles