IPL के दीवानों को बड़ा झटका! अब मोबाइल पर फ्री नहीं देख पाएंगे मैच, देने पड़ेंगे कम से कम इतने पैसे

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">Indian Premier League (IPL) के दीवानों को बड़ा झटका लगा है. अब वो अपने मोबाइल पर IPL के मैच मुफ्त में नहीं देख पाएंगे. मार्च में शुरू होने वाले नए सीजन के मैच देखने के लिए उन्हें पैसे चुकाने पड़ेंगे. दरअसल, जियो सिनेमा अब शुक्रवार को लॉन्च हुए नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार का हिस्सा बन गया है. ऐसे में यूजर्स को नए प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ेगा. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हाइब्रिड सब्सक्रिप्शन मॉडल ला रही कंपनी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, जियो स्टार ने जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार को मर्ज कर एक नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार लॉन्च किया है. यह कंपनी हाइब्रिड सब्सक्रिप्शन मॉडल लेकर आएगी. इसका मतलब है कि यूजर्स को कुछ देर के लिए फ्री स्ट्रीमिंग मिलेगी, लेकिन पूरा कंटेट देखने के लिए उन्हें सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. इसका मतलब है कि यूजर्स कुछ ही मिनटों के लिए फ्री मैच देख पाएंगे. अगर उन्हें पूरा मैच देखना है तो सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. कंपनी का सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान 149 रुपये का है. यानी यूजर्स को अपने मोबाइल पर IPL का मजा लेने के लिए कम से कम 149 रुपये चुकाने होंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जियो सिनेमा पर नहीं थी सब्सक्रिप्शन की जरूरत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जियो सिनेमा ने 2023 में 5 सालों के लिए IPL के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदे थे. इसके चलते पिछले दो सीजन के मैच यूजर्स के लिए फ्री में स्ट्रीम हुए थे. अब नए प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को एक ही जगह ICC इवेंट, IPL, WPL और डोमेस्टिक क्रिकेट देखने को मिलेगा. इसके साथ ही यह प्लेटफॉर्म इंडियन सुपर लीग, प्रो कबड्डी के साथ-साथ प्रीमियम लीग और विंबलडन आदि को भी स्ट्रीम करेगा. यानी यूजर्स एक ही जगह कई बड़ी लीग को देखने को मजा ले पाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये हैं नए प्लेटफॉर्म के प्लान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">JioHotstar का सबसे सस्ता मोबाइल प्लान है. इसे 720P के रेजॉल्यूशन में एक डिवाइस पर ही स्ट्रीम किया जा सकेगा. इसका तीन महीने का सब्सक्रिप्शन 149 रुपये और एक साल का सब्सक्रिप्शन 499 रुपये में मिलेगा. दूसरा सुपर प्लान है. इसे एक साथ दो डिवाइस पर इसे एक्सेस किया जा सकेगा. यह तीन महीने के लिए 299 रुपये और एक साल के लिए 899 रुपये में मिलेगा. तीसरा और सबसे महंगा प्लान प्रीमियम एड फ्री प्लान है. इसे एक साथ 4 डिवाइस पर एक्सेस किया जाएगा. इसके लिए तीन महीने का प्लान 499 रुपये और सालभर का प्लान 1,499 रुपये में मिलेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="पुराना Smartphone हो गया है Slow? टेंशन न लें, इन टिप्स से बन जाएगा सुपरफास्ट!" href=" target="_self">पुराना Smartphone हो गया है Slow? टेंशन न लें, इन टिप्स से बन जाएगा सुपरफास्ट!</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version