OpenAI लेकर आई एक और AI Agent, मिनटों में कर देगा घंटों में होने वाला यह काम, इन लोगों को होगा फायदा

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">AI चैटबॉट के बाद AI Agent का सिलसिला शुरू हो गया है. अमेरिकी कंपनी OpenAI ने एक और एआई एजेंट लॉन्च किया है. Deep Research नाम से लॉन्च हुआ यह टूल ऑनलाइन रिसर्च के काम आएगा. यह कुछ ही मिनटों में साइंस के जटिल प्रश्नों से लेकर बेस्ट स्मार्टफोन आदि की रिसर्च करने में सक्षम है. कंपनी ने यह कहा कि फाइनेंस, पॉलिसी, साइंस और इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों में काम कर रहे उन लोगों के लिए बनाया गया है, जिन्हें गहन और भरोसेमंद रिसर्च की जरूरत होती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे काम करेगा यह टूल?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">OpenAI o3 से पावर्ड इस टूल को ChatGPT की मदद से विस्तृत रिसर्च करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसे वेब ब्राउजिंग और पाइथन एनालिसिस के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है. यह रीजनिंग का इस्तेमाल करते हुए इंटरनेट पर मौजूद टेक्स्ट, इमेज और PDF को ब्राउज कर सकता है. OpenAI &nbsp;में इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसिडेंट श्रीनिवास नारायणन ने कहा कि यह AI को इस्तेमाल करने का नया तरीका है. यह एक्सपर्ट की सलाह जैसा है. इसे टास्क को कम करने और इंसानों का समय बचाने के उद्देश्य से लाया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे करें यूज?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यह पेड सर्विस होगी और इसे ChatGPT के जरिए यूज किया जा सकता है. इसके लिए मैसेज कंपोजर में जाकर "Deep Research" को सेलेक्ट कर अपना प्रश्न पूछना है. यह साइंस से जुड़ा जटिल प्रश्न भी हो सकता है और आप अपने लिए बाइक का सुझाव भी मांग सकते हैं. इसमें यूजर के पास फाइल अटैच करने का भी ऑप्शन होगा. एक बार प्रश्न सबमिट करने के बाद एक साइडबार खुल जाएगा, जहां पर दिखेगा कि यह टूल क्या कर रहा है और किस सोर्सेस से मदद ले रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>AI Agent को लेकर बहस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन का कहना है कि AI के क्षेत्र में AI Agent अगली बड़ी चीज है. हालांकि, AI के जनक Yoshua Bengio ने AI एजेंट्स को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ये एजेंट हुए तो सुपरइंटेलीजेंस के साथ विनाशकारी चीजें हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि यह सबसे खतरनाक रास्ता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="जनरेटिव AI सर्च से लेकर रोबोटैक्सी तक, ये Technologies इस साल बदल सकती हैं दुनिया, रहेंगी सबकी निगाहें" href=" target="_self">जनरेटिव AI सर्च से लेकर रोबोटैक्सी तक, ये Technologies इस साल बदल सकती हैं दुनिया, रहेंगी सबकी निगाहें</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version