<p style="text-align: justify;">Samsung ने गैलेक्सी S25 सीरीज के साथ One UI 7 अपडेट का ऐलान किया था. Android 15 पर बेस्ड इस अपडेट में यूजर इंटरफेस में कई बदलाव किए गए हैं और इसमें कई AI फीचर्स भी जोड़े गए हैं. गैलेक्सी S25 सीरीज यूजर्स इस अपडेट का मजा ले रहे हैं, लेकिन पुराने यूजर्स के लिए इसे अभी रोलआउट नहीं किया गया है. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि कंपनी ने इसका रोलआउट थोड़ा आगे खिसका दिया है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S24 सीरीज को अपडेट मिलने की उम्मीद</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गैलेक्सी S25 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने गैलेक्सी S24 सीरीज के लिए One UI 7 का बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया था. इससे यूजर्स के मन में उम्मीद जगी थी कि कंपनी जल्द ही इसको ऑफिशियली लॉन्च कर सकती है. सैमसंग ने गैलेक्सी S25 सीरीज को इस अपडेट के साथ लॉन्च किया है, लेकिन पुराने यूजर्स का इंतजार बढ़ता जा रहा है. सैमसंग ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि वह गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S24 सीरीज को One UI 7 का अपडेट कब देगी. पहले कहा जा रहा था कि फरवरी में इसे रोलआउट किया जा सकता है, लेकिन अब कयास है कि इसकी रिलीज मार्च तक आगे खिसक गई है. हालांकि, कंपनी की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि उसे देरी क्यों हो रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नई अपडेट में मिलेंगे कई शानदार फीचर्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गैलेक्सी S25 सीरीज को देखते हुए कहा जा सकता है कि नई अपडेट में यूजर्स के लिए कई शानदार फीचर्स हैं. यह फोन चलाने के अनुभव को काफी हद तक बदल देगी. One UI 7 के AI फीचर्स की बात करें तो ये AI के साथ डेली के इंटरेक्शन को आसान बनाते हैं. इन फीचर्स में Now Brief, Now Bar, पावर बटन पर जेमिनी एक्सटेंशन, अपग्रेडेड सर्किल टू सर्च, कॉल ट्रांसक्रिप्ट, राइटिंग असिस्टेंट और ड्राइंग असिस्ट आदि शामिल हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="नया फोन खरीदने की तैयारी है तो RAM पर जरूर दें ध्यान, फोन में करती है यह काम, जानें जरूरी बातें" href=" target="_self">नया फोन खरीदने की तैयारी है तो RAM पर जरूर दें ध्यान, फोन में करती है यह काम, जानें जरूरी बातें</a></strong></p>
Samsung One UI 7 Update का इंतजार हुआ लंबा, अब कब होगी रिलीज? जानें एलिजिबल डिवाइसेस और फीचर्स
Related articles