<p style="text-align: justify;"><strong>Whatsapp Trick:</strong> WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, जिसमें रोज़ाना करोड़ों लोग चैटिंग, कॉलिंग और स्टेटस शेयर करते हैं. जब आप किसी का WhatsApp स्टेटस देखते हैं, तो सामने वाले को इसकी जानकारी मिल जाती है. लेकिन अगर आप बिना बताए किसी का स्टेटस देखना चाहते हैं, तो WhatsApp की एक खास सेटिंग आपकी मदद कर सकती है. इस फीचर को ऑन करके आप गुप्त रूप से (अनसीन मोड) किसी का भी स्टेटस देख सकते हैं, और सामने वाले को इसका पता भी नहीं चलेगा. आइए जानते हैं इस सेटिंग को ऑन करने का तरीका.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैसे करें WhatsApp में ‘अनसीन’ स्टेटस व्यू ऑन?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अगर आप किसी का स्टेटस चुपके से देखना चाहते हैं, तो आपको बस WhatsApp की Read Receipts (रीड रिसीट्स) सेटिंग को बंद करना होगा. इसे बंद करने के बाद, आप किसी का भी स्टेटस देख सकते हैं और सामने वाले को इसकी जानकारी नहीं मिलेगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>स्टेप-बाय-स्टेप तरीका</strong></h2>
<ul style="text-align: justify;">
<li>WhatsApp खोलें और ऊपर दाईं ओर थ्री-डॉट मेन्यू (⋮) पर क्लिक करें.</li>
<li>Settings (सेटिंग्स) ऑप्शन पर जाएं.</li>
<li>अब Privacy (प्राइवेसी) में जाएं.</li>
<li>यहां Read Receipts (रीड रिसीट्स) का ऑप्शन मिलेगा, इसे बंद कर दें.</li>
<li>अब आप किसी का भी स्टेटस देख सकते हैं और सामने वाले को इसकी जानकारी नहीं होगी.</li>
</ul>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>इस सेटिंग को ऑन करने के बाद क्या नुकसान होगा?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अगर आपने Read Receipts बंद कर दी, तो आपको भी यह पता नहीं चलेगा कि आपका भेजा हुआ मैसेज कब और किसने पढ़ा. ग्रुप चैट्स पर इसका असर नहीं पड़ेगा, यानी ग्रुप में पढ़े गए मैसेज की ‘ब्लू टिक’ हमेशा दिखेगी. अगर आप इस सेटिंग को दोबारा ऑन करते हैं, तो आपके स्टेटस व्यू रिवर्स नहीं होंगे, यानी आप जो स्टेटस पहले देख चुके हैं, उनकी जानकारी सामने वाले को बाद में भी नहीं मिलेगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>बिना सेटिंग बदले स्टेटस चुपके से देखने का तरीका</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अगर आप बिना Read Receipts बंद किए किसी का स्टेटस देखना चाहते हैं, तो इसका एक ट्रिक तरीका भी है.</p>
<p style="text-align: justify;">जब सामने वाला स्टेटस लगाए, तो अपने फोन को एयरप्लेन मोड पर डाल दें.</p>
<p style="text-align: justify;">अब WhatsApp खोलें और स्टेटस चुपके से देख लें.</p>
<p style="text-align: justify;">स्टेटस देखने के बाद, WhatsApp को पूरी तरह बंद कर दें और फिर इंटरनेट ऑन करें. इससे भी सामने वाले को पता नहीं चलेगा कि आपने उनका स्टेटस देखा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" ने अपने Gemini 2.0 AI को किया रोलआउट! अब सभी इस्तेमाल कर सकेंगे नए अपडेट्स, जानें डिटेल्स</a></strong></p>
WhatsApp में ऑन कर दें ये सेटिंग! फिर चुपके से देख पाएंगे किसी का भी स्टेटस
Related articles