कौन-सा गेमिंग मॉनिटर यूज करते हैं Elon Musk? इस एक फोटो ने खोल दिए राज

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Elon Musk Gaming Monitor:</strong> दुनिया के सबसे अमीर और प्रभावशाली लोगों में शामिल Elon Musk अपने ऑफिस में गेमिंग मॉनिटर यूज करते हैं. हाल ही में एक फोटो सामने आई थी, जिसमें White House स्थित मस्क के ऑफिस में रखे गेमिंग मॉनिटर का पता चला है. इसके बाद कुछ लोग यह चर्चा कर रहे हैं कि मस्क अपने ऑफिस में गेमिंग करते हैं या यह गेमिंग मॉनिटर उन्होंने काम के लिए रखा हुआ है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कौन-सा मॉनिटर यूज करते हैं मस्क?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">न्यूयॉर्क टाइम्स के रिपोर्टर केट कॉन्गर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें एलन मस्क के गेमिंग पीसी को देखा जा सकता है. फोटो को देखकर लोग उनके गेमिंग पीसी की कॉन्फिगरेशन और दूसरी चीजों का अंदाजा लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मस्क अपने ऑफिस में सैमसंग का 49 इंच का Odyssey OLED G9 या QD-OLED G9 अल्ट्रा वाइड कर्व्ड मॉनिटर यूज कर रहे हैं. इन दोनों ही मॉडल में Dual QHD रेजॉल्यूशन और 240Hz तक की रिफ्रेश रेट मिलती है. बता दें कि Samsung अपने Odyssey OLED और QD-OLED G9 को गेमिंग मॉनिटर के तौर पर प्रमोट करती है. ऐसा जरूरी नहीं है कि मस्क इन्हें गेमिंग के लिए ही यूज करते हैं. यह भी हो सकता है कि वह अपने ऑफिस के कामों के लिए इस मॉनिटर का यूज कर रहे हों.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आईफोन यूज करते हैं मस्क</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मस्क से जुड़ी हर गतिविधि सुर्खियों में रहती है. चाहे बात उनके बयानों की हो या उनके गैजेट प्रेम की. जनवरी में जब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे थे, तब मस्क को फोन यूज करते हुए देखा गया था. तब यह पता चला था कि टेस्ला के सीईओ आईफोन 16 प्रो मॉडल यूज करते हैं. यह ऐपल का फ्लैगशिप डिवाइस है और इसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. उनके साथ खड़े गूगल के सीईओ सुंदर पिचई को गूगल पिक्सल 9 चलाते हुए देखा गया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="X पर साइबर अटैक के पीछे यूक्रेन का हाथ? Elon Musk के बयान ने मचाई खलबली" href=" target="_self">X पर साइबर अटैक के पीछे यूक्रेन का हाथ? Elon Musk के बयान ने मचाई खलबली</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version