क्या है Truth Social, जिसे PM Modi ने किया जॉइन? डोनाल्ड ट्रंप के साथ शेयर की पहली पोस्ट

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल (Truth Social) पर अकाउंट बना लिया है. इसके साथ ही वो दुनिया के चुनिंदा उन नेताओं में शामिल हो गए हैं, जो इस प्लेटफॉर्म का यूज कर रहे हैं. इस प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री ने अपनी पहली पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर 2019 की है, जब <a title="नरेंद्र मोदी" href=" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> अमेरिका दौरे पर गए थे. यह तस्वीर ह्यूस्टन में ली गई थी. उन्होंने शुरुआत में ट्रंप के साथ-साथ अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को फॉलो किया था. कुछ ही देर में मोदी के फॉलोअर्स की संख्या हजारों में पहुंच गई थी. ट्रंप ने भी इस प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री मोदी के एक हालिया पॉडकास्ट के वीडियो को शेयर किया था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>2022 में लॉन्च हुआ था ट्रूथ सोशल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जो बाइडेन से राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद ट्रंप पर ट्विटर और फेसबुक समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने बैन लगा दिया था. इसके बाद ट्रंप ने फरवरी, 2022 में ट्रूथ सोशल शुरू किया था. इसकी फंक्शनलिटी बिल्कुल एक्स (पूर्व में ट्विटर) की तरह है. यूजर इस प्लेटफॉर्म पर ‘ट्रूथ’ और ‘रिट्रूथ’ पोस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा उनके पास डायरेक्ट मैसेज भेजने का भी ऑप्शन है. इस प्लेटफॉर्म पर विज्ञापनों को ‘स्पॉन्सर्ड ट्रूथ’ कहा जाता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ट्रंप के पास कंपनी का मेजोरिटी शेयर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस प्लेटफॉर्म का मालिकाना हक ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के पास है, जिसकी 57 प्रतिशत हिस्सेदारी डोनाल्ड ट्रंप के पास है. उनके अलावा ARC ग्लोबल इनवेस्टमेंट और कुछ दूसरे निवेशकों के पास कंपनी की बाकी हिस्सेदारी है. हालांकि, अभी इस पर कानूनी लड़ाई चल रही है. बता दें कि ट्रंप के इस प्लेटफॉर्म पर करीब 92 लाख फॉलोअर्स हैं. इसकी तुलना में ट्रंप को एक्स पर 10 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="’अगले 5-10 सालों में हर टास्क कर सकेगी AI, इंसानों की कर लेगी बराबरी’, Google DeepMind के CEO का बड़ा दावा" href=" target="_self">’अगले 5-10 सालों में हर टास्क कर सकेगी AI, इंसानों की कर लेगी बराबरी’, Google DeepMind के CEO का बड़ा दावा</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version