भारत में एंट्री को तैयार Starlink, मंथली प्लान से लेकर फायदों तक, जानें इसकी हर डिटेल

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">Elon Musk की कंपनी SpaceX ने भारत में Startlink की सेवाएं देने के लिए Jio और Airtel से हाथ मिलाया है. कई देशों में पहले से अपनी सेवा दे रही स्टारलिंक भारत में आना चाहती है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीती रात एक्स पर एक पोस्ट कर स्टारलिंक का भारत में स्वागत करते हुए कहा था कि यह रेलवे परियोजनाओं के लिए उपयोगी होगी. हालांकि, बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत में कब शुरू होगी स्टारलिंक की सेवा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">स्टारलिंक ने भारत में अपनी सेवा शुरू करने के लिए आवेदन दिया है. कंपनी ने सरकार की शर्तों को भी मान लिया है. फिलहाल अलग-अलग विभागों के बीच स्टारलिंक को लेकर विचार चल रहा है. सरकारी मंजूरी मिलते ही कंपनी अपनी सेवाएं शुरू कर देगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्यों हुआ जियो और एयरटेल से समझौता?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">स्टारलिंक ने भारत में जियो और एयरटेल से हाथ मिलाया है. इन दोनों कंपनियों के पास पहले से भारत में विस्तृत नेटवर्क है और दोनों कंपनियों की भारत के अधिकतर हिस्सों तक पहुंच है. दोनों भारतीय कंपनियों अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स में स्टारलिंक के उपकरण बेचेंगी. एयरटेल स्टारलिंक सर्विसेस को अपने नेटवर्क में इंटीग्रेट करने की योजना बना रही है, वहीं जियो इसे ब्रॉडबैंड सिस्टम में शामिल कर सकती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कितनी होगी स्पीड और कीमत?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">हर देश में स्टारलिंक के प्लान्स की कीमत अलग-अलग है. अमेरिका में इसके सबसे सस्ते प्लान की कीमत लगभग 7,000 रुपये प्रति महीना है. भूटान की बात करें तो यह रेजिडेंशियल लाइट प्लान की कीमत लगभग 3,000 प्रति माह है, जिसमें 23Mbps से 100Mbps की स्पीड मिलती है. स्टैंडर्ड रेजिडेंशियल प्लान की कीमत लगभग 4,200 रुपये है, जो 25-100Mbps की स्पीड देता है. जाम्बिया में स्टारलिंक की सर्विस सबसे सस्ती है. यहां यूजर को हर महीने का सब्सक्रिप्शन लगभग 2,000 भारतीय रुपये का पड़ता है. मलेशिया में लगभग 3,800 रुपये, ऑस्ट्रेलिया में लगभग 7,800 रुपये और ऑस्ट्रिया में लगभग 4,700 रुपये चुकाने पड़ते हैं. इसके अलावा इसके इंस्टॉलेशन का भी खर्च अलग होता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्टारलिंक से भारत को क्या फायदा होगा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारत के भू-भाग को देखते हुए स्टारलिंक काफी काम आ सकता है. दरअसल, स्टारलिंक सैटेलाइट से इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करता है. इस वजह से यह रिमोट इलाको को कनेक्ट करने के काम आ सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="5 रुपये से कम की डेली लागत, 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेटा और कॉलिंग भी, यह प्लान मचा रहा धूम!" href=" target="_self">5 रुपये से कम की डेली लागत, 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेटा और कॉलिंग भी, यह प्लान मचा रहा धूम!</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version