<p style="text-align: justify;"><strong>BSNL Recharge Plan:</strong> सस्ते रिचार्ज प्लान के मामले में BSNL का कोई मुकाबला नहीं है. कंपनी कम कीमत में कई फायदों वाले रिचार्ज प्लान पेश करती है. प्राइवेट कंपनियों के महंगे रिचार्ज प्लान के कारण कई लोग BSNL के साथ जुड़े हैं और अब देश की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी की सेवाओं का फायदा उठा रहे हैं. आज हम आपके लिए BSNL के सबसे सस्ते तीन प्लान लेकर आए हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>107 रुपये वाला प्लान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">BSNL का सबसे सस्ता प्लान 107 रुपये का है. यह प्लान भले ही सस्ता है, लेकिन इसमें कई शानदार फायदे दिए जा रहे हैं. इस प्लान में 35 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. यानी कंपनी अपने सबसे सस्ते प्लान में भी एक महीने से अधिक की वैलिडिटी दे रही है. इसके साथ ग्राहक वैलिडिटी के दौरान 200 मिनट तक वॉइस कॉलिंग और 3GB डेटा यूज कर सकते हैं. इसमें SMS और किसी अन्य तरह के बेनेफिट नहीं दिए जा रहे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>BSNL का 153 रुपये का प्लान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी का दूसरा सबसे सस्ता प्लान 153 का है. यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ आता है. 153 रुपये में BSNL 26 दिनों की वैलिडिटी दे रही है. वैलिडिटी के दौरान ग्राहक देशभर में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना एक GB के हिसाब से कुल 26GB डेटा और रोजाना 100 SMS का फायदा उठा सकते हैं. 26GB डेटा पूरा होने के बाद 40kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस किया जा सकता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>197 रुपये वाला प्लान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस प्लान में 70 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है. तीन सबसे सस्ते प्लान्स में से यह सबसे लंबी वैलिडिटी वाला प्लान है. 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ-साथ इस प्लान में शुरुआती 18 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS ऑफर किए जा रहे हैं. ध्यान रहे कि कॉलिंग, SMS और डेटा का फायदा शुरुआती 18 दिनों तक ही है. इसके बाद यह प्लान केवल वैलिडिटी के साथ रह जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="कैसे काम करती है Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस? भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च" href=" target="_self">कैसे काम करती है Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस? भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च</a></strong></p>
ये हैं BSNL के तीन सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, लंबी वैलिडिटी से लेकर डेली डेटा तक कई फायदे, देखें लिस्ट
Related articles