<p style="text-align: justify;">Google ने पिछले साल अगस्त में Android 15 लॉन्च किया था और अब कंपनी Android 16 पर काम कर रही है. अभी सारे मोबाइल और टैब्स को Android 15 का अपडेट मिलना बाकी है, लेकिन Android 16 के फीचर्स आदि की जानकारी सामने आने लगी है. बताया जा रहा है कि इस अपडेट में यूजर इंटरफेस में बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे, लेकिन कंपनी इसमें कई शानदार फीचर दे सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दशक पुराने फीचर की हो सकती है वापसी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के अनुसार, Android 16 में लॉक स्क्रीन पर विजेट ऐड करने का ऑप्शन दिया जा सकता है. गूगल ने करीब एक दशक पहले इस फीचर को बंद कर दिया था. अगर यह Android 16 में आता है तो दशक भर बाद इसकी वापसी होने जा रही है. टैब्स के लिए यह फीचर पहले ही आ चुका है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लाइव अपडेट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऐपल के लाइव एक्टिविटी की तरह गूगल भी Android 16 में लाइव अपडेट्स फीचर जोड़ सकती है. यह ईजी एक्सेस के लिए किसी भी नोटिफिकेशन को पिन करने की सहूलियत देता है. साथ ही यह स्टेटस बार और लॉक स्क्रीन आदि पर नोटिफिकेशन की प्रोग्रेस शो कर सकता है. अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह सभी ऐप्स के लिए काम करेगा या चुनिंदा ऐप्स के लिए ही उपलब्ध होगा. इसके अलावा साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए Android 16 में साइबर सिक्योरिटी पर पूरा ध्यान दिया जाएगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मोशन सिकनेस से बचाव का भी होगा तरीका</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऐसे भी कयास हैं कि Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम में मोशन सिकनेस से बचाने का तरीका भी दिया जा सकता है. कंपनी इसमें मोशन क्यूज नाम का फीचर जोड़ सकती है. ऐपल के व्हीकल मोशन क्यूस की तरह यह फीचर फोन के किनारों पर ब्लैक डॉट दिखाएगा. ये डॉट्स उसी दिशा में दिखेगी, जिस दिशा में वाहन जा रहा होगा. इससे मोशन सिकनेस में राहत मिलेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कब होगा रिलीज?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गूगल ने इसे जून तक रिलीज करने की डेडलाइन तय की है. कंपनी का कहना है कि वह इसे जून तक लॉन्च करने की दिशा में सही गति से आगे बढ़ रही है. बता दें कि इसका डेवलपर प्रीव्यू नवंबर में लॉन्च होगया था और दो बीटा वर्जन भी लॉन्च हो चुके हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="अब नहीं मिलेंगे iPhone 14 और MacBook Air M3 समेत Apple के ये प्रोडक्ट, कंपनी ने कर दिया अलविदा, देखें लिस्ट" href=" target="_self">अब नहीं मिलेंगे iPhone 14 और MacBook Air M3 समेत Apple के ये प्रोडक्ट, कंपनी ने कर दिया अलविदा, देखें लिस्ट</a></strong></p>
Android 16 में वापस आ सकता है दशकों पुराना यह फीचर, रिलीज डेट भी आई सामने
Related articles