Cyber Fraud के कारण बड़ा नुकसान, 9 महीनों में लोगों ने गंवाएं 107 करोड़ रुपये, ऐसे रहें सावधान

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Cyber Fraud In India: </strong>देश में Cyber Fraud के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इस कारण लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. लोकसभा में दी गई जानकारी के अनुसार, मौजूदा वित्तीय वर्ष के शुरुआती 9 महीनों में साइबर फ्रॉड के कारण लोगों को 107.21 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. बता दें कि स्कैमर्स हर दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की ताक में रहते हैं. कई लोग इनके जाल में फंसकर अपना नुकसान करवा बैठते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डिजिटल पेमेंट के साथ-साथ बढ़े स्कैम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">देश में पिछले कुछ सालों में डिजिटल पेमेंट में भारी वृद्धि देखी गई है. इससे लोगों को सहूलियत तो हुई है, लेकिन इसके साथ ही साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते गए. बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के आंकड़े देखें तो एक चिंताजनक ट्रेंड सामने आ रहा है. पिछले कुछ सालों से एक लाख रुपये से अधिक की कीमत वाले फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं. 2015 में ऐसे 845 मामले दर्ज हुए थे, जिनमें कुल 18.46 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. वित्तीय वर्ष 2024 में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 29,000 को पार कर गई थी और लोगों को कुल 177.05 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. इस साल अभी तक 13,384 मामले दर्ज हुए हैं और नुकसान की कीमत 107.21 करोड़ रुपये है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन तरीकों से बनाया जा रहा निशाना</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वित्त मंत्रालय ने कहा कि अधूरी KYC वाले अकाउंट और फिशिंग अटैक्स के साथ अलग-अलग तरीकों से लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. इन दिनों होटल बुकिंग से लेकर कूरियर डिलीवरी तक के नाम पर स्कैम चल रहे हैं. इनसे बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऑनलाइन स्कैम से कैसे बचें</strong></p>
<ul>
<li style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर दिख रहे आकर्षक विज्ञापन के लालच में न आएं</li>
<li style="text-align: justify;">अनजान या संदिग्ध व्यक्ति से मिले मैसेज, ईमेल या दूसरी फाइल पर भरोसा न करें. इनमें दिए गए लिंक पर कभी क्लिक न करें.</li>
<li style="text-align: justify;">किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी संवेदनशील जानकारी न दें.</li>
<li style="text-align: justify;">बुकिंग या पूछताछ के लिए हमेशा आधिकारिक वेबसाइट ही इस्तेमाल करें. पेमेंट करने से पहले उसे सत्यापित कर लें.&nbsp;</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="UPI यूज करने वालों के लिए बड़ी अपडेट, ट्रांजेक्शन पर लग सकती है फीस, सरकार कर रही यह प्लानिंग" href=" target="_self">UPI यूज करने वालों के लिए बड़ी अपडेट, ट्रांजेक्शन पर लग सकती है फीस, सरकार कर रही यह प्लानिंग</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version